Ramayana: रणबीर कपूर को भगवान राम के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक है. हाल ही में मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रामानंद सागर में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल ने रणबीर के राम बनने पर बात की.
बॉलीवुड स्पाई के साथ इंटरव्यू में अरुण गोविल से जब पूछा गया कि रणबीर द्वारा भगवान राम के चित्रण पर उनकी क्या राय है. इसपर उन्होंने कहा, ‘वह हो सकता है या नहीं हो सकता है ये तो समय बताएगा.
अरुण गोविल ने कहा, पहले से कुछ नहीं कहा जा सकता किसी के बारे में लेकिन अगर मैं रणबीर की बात करूं तो वह बहुत अच्छे एक्टर हैं. वह अवॉर्ड विनिंग एक्टर हैं.
आगे उन्होंने कहा, जितना जानता हूं मैं उनको, बहुत संस्कारी बच्चे हैं वह. उनके अंदर संस्कार, संस्कृति है. मैंने देखा है कई बार उनको. मैं सुनिश्चित हूं कि वह अपना बेस्ट देंगे.’
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रामायण में रणबीर के अलावा साई पल्लवी और यश भी है. साई इसमें माता सीता का रोल निभाएंगी और यश रावण का रोल प्ले करेंगे.
कहा जा रहा है कि सनी देओल भी इसका हिस्सा होंगे और वो भगवान हनुमान का किरदार प्ले करेंगे. सुनने में आ रहा है कि लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभाएंगी. जबकि रकुल प्रीत सिंह शूर्पणखा बनेंगी. फिलहाल मेकर्स ने अभी तक किसी के रोल को लेकर खुलासा नहीं किया है.
रणबीर कपूर पिछली बार फिल्म एनिमल में नजर आए थे. फिल्म ने दुनिया भर में 917 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था.
रणबीर कपूर रामायण के अलावा संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे. फिल्म की घोषणा हो चुकी है.
Ranbir Kapoor: भरी महफिल में करण जौहर पर चिल्लाए रणबीर कपूर, बोले- बहरा नहीं हूं मैं… VIDEO VIRAL
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर