Ramayana: 835 करोड़ के बजट में बन रही रामायण से इस एक्ट्रेस का कटा पत्ता, सूर्पणखा के लिए थी परफेक्ट

Ramayana: रणबीर कपूर की रामायण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. पहले रिपोर्ट आई थी कि मूवी में सूर्पणखा का रोल कुब्रा सैत निभाएगी. वहीं अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि उनको रिजेक्ट कर दिया गया.

By Ashish Lata | March 4, 2025 1:38 PM
an image

Ramayana: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित और रणबीर कपूर, साई पल्लवी स्टारर रामायण की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का बजट इतना हाई है कि इसके स्टारकास्ट की हर तरफ चर्चा हो रही है. मोस्ट अवेटेड फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. वहीं, KGF में लीड रोल करने वाले यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन, इसी बीच यह भी पता चला कि ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुकू के रोल में नजर आई कुब्रा सैत को सूर्पणखा के किरदार के लिए सिलेक्ट नहीं किया गया है.

सूर्पणखा का रोल नहीं निभाएगी कुब्रा सैत

कुब्रा सैत ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने मजाक करते हुए कहा, ”मैंने रामायण के लिए ऑडिशन दिया था. मेरी नाक की वजह से मैं सूर्पणखा के रोल के लिए परफेक्ट थी, लेकिन, मुझे कास्ट ही नहीं किया गया. अब मैं यह जानने के लिए एक्साइटेड हूं कि उन्होंने ये रोल किसे दिया जाएगा.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

इंदिरा कृष्णन ने बताया कौन होंगे रामयण के स्टारकास्ट

कुछ समय पहले एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह रामायण में भगवान राम की मां कौशल्या का रोल निभा रही हैं. उन्होंने दूसरे कास्ट को लेकर भी पर्दा उठाया. जिसमें कहा कि भगवान राम में रणबीर कपूर, रावण के रोल में यश और माता सीता के रूप में साई पल्लवी नजर आएंगी. इतना ही नहीं रवि दुबे को लक्ष्मण और अरुण गोविल को दशरथ का किरदार दिखाया जाएगा.

कब रिलीज होगी फिल्म ‘रामायण’?

इस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए नितेश तिवारी ने बड़ी टीम को कास्ट किया हैं. 835 करोड़ की बनी इस फिल्म को दो पार्टों में रिलीज किया जायेगा. बताया जा रहा है कि दिवाली 2026 को इसका पहला पार्ट रिलीज किया जायेगा और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 को सिनेमा में आएगा. इसके अलावा इस फिल्म के लिए यश अपने हिस्से की शूटिंग कर रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version