Ramayana: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाने पर प्रोड्यूसर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सबसे बड़े महाकाव्य…

Ramayana: रणबीर कपूर, यश और साई पल्लवी स्टारर महाकाव्य 'रामायण' 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है. जानिए इस ऐतिहासिक फिल्म के निर्माता नमित मल्होत्रा का विजन और पूरी डिटेल्स.

By Sheetal Choubey | July 15, 2025 2:17 PM
an image

Ramayana: भारतीय सिनेमा एक नए युग में कदम रखने जा रहा है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर महाकाव्य ‘रामायण’ अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनने जा रही है. निर्माता नमित मल्होत्रा इस प्रोजेक्ट को 4000 करोड़ रुपये (करीब 500 मिलियन डॉलर) के बड़े बजट में दो भागों में बना रहे हैं. फिल्म में काफी महंगी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है.

हॉलीवुड से भारत तक का सफर

नमित मल्होत्रा कोई साधारण निर्माता नहीं हैं. उन्होंने हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्मों जैसे इन्सेप्शन, ड्यून और इंटरस्टेलर जैसी फिल्मों में VFX सेवाएं दी हैं. अब वह भारत की पौराणिक गाथा रामायण को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने का सपना पूरा कर रहे हैं.

उनका कहना है, “हमारी कहानियों को ग्लोबल मंच पर वह पहचान नहीं मिल पाई जो मिलनी चाहिए थी. रामायण को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाना मेरा मिशन है.”

फिल्म के बजट पर क्या बोले निर्माता नमित मल्होत्रा?

फिल्म में लगने वाले पैसे के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, “फिल्म पूरी तरह प्राइवेट फंडिंग से बन रही है, हम किसी का पैसा नहीं ले रहे हैं.” उन्होंने बताया कि जब उन्होंने लगभग छह या सात साल पहले, महामारी के ठीक बाद, फिल्म पर गंभीरता से काम करना शुरू किया था, तो कई लोगों ने सोचा था कि वह जिस पैमाने पर काम कर रहे हैं, वह पागलपन है, क्योंकि कोई भी भारतीय फिल्म इतने बजट के करीब नहीं आई थी.

इसके बाद मल्होत्रा ने कहा, “सीधे शब्दों में कहें तो, जब तक हम दोनों फिल्मों, भाग एक और भाग दो, को मिलाकर पूरा कर लेंगे, तब तक यह लगभग 500 मिलियन डॉलर हो जाएगा, जो 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है.”

‘सबसे बड़े महाकाव्य के लिए…’

उन्होंने आगे कहा, “हम दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं, सबसे बड़ी कहानी के लिए, सबसे बड़े महाकाव्य के लिए जिसे दुनिया को देखना चाहिए. और मुझे अब भी लगता है कि यह हॉलीवुड की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों को बनाने की लागत से भी सस्ता है.”

फिल्म की स्टारकास्ट और रिलीज डेट

  • रणबीर कपूर — राम के किरदार में
  • साई पल्लवी — सीता के रूप में
  • यश — रावण के रोल में

इनके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, सनी देओल, और कई अन्य बड़े चेहरे शामिल हैं. फिल्म दो भागों में रिलीज होगी और पहला भाग दिवाली 2026 पर दर्शकों के सामने आएगा.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Final Box Office: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का 39 दिन में काम तमाम, जानें फाइनल क्लेक्शन के बाद हिट या फुस्स?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version