Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ दिवाली 2026 में रिलीज होने जा रही है और इसमें वे भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में माता कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में रणबीर की मेहनत और डेडिकेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे रणबीर एक आटे की तरह हैं. उन्हें जैसे ढालों वैसे ढल जाते हैं. आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कुछ कहा.
“सेट पर भी वे भगवान राम की तरह ही रहते हैं”
इंदिरा ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए बताया कि रणबीर ने केवल शरीर ही नहीं, बल्कि अपनी आंखों और हावभाव तक को भगवान राम के अनुरूप ढाल लिया है. उन्होंने कहा, “रणबीर ने न सिर्फ अपनी शारीरिक बनावट पर, बल्कि अपनी आंखों पर भी काम किया है. जेसे भगवान राम के कंधे मजबूत माने जाते हैं क्योंकि वे धनुष-बाण धारण करते हैं, वैसे ही रणबीर ने अपने कंधों और शरीर पर काम किया है. वो 3-4 घंटे वर्कआउट करते थे और सेट पर हमेशा समय के पंक्चुअल रहते थे. पेक-अप के बाद भी, वो फिर से वर्कआउट पर लग जाते थे. उनका डेडिकेशन 200 प्रतिशत था.”
चंदन वाले सीन में दिखी दिव्यता
इंदिरा ने आगे कहा, “मुझे याद है पहला दिन, हम वंदन सेरेमनी की शूटिंग कर रहे थे और जिस तरह से वो बेठे थे, वो ऐसे बैठे थे जैसे कोई कल्पना करता है कि भगवान राम बेठे होंगे. उन्होंने अपने ऊपरी शरीर, अपने चेहरे, अपनी आंखों को केसे रखा, ये आसान नहीं है. क्योंकि उनका ऊपरी शरीर बिना कपड़ों के था, क्योंकि उस सीन में भगवान राम ने सिर्फ धोती पहनी हुई थी.”
“जिस तरह का कंफर्ट का लेवल उन्होंने दिखाया ओर मुझे लगता है कि ये रामायण का प्लस पॉइंट है. आप एनिमल’ में ये अतर देख सकते हैं. ‘एनिमल’ में उनका जो दादागिरी थी और दिव्यता को प्रस्तुत करना वो रणबीर के लिए बिल्कुल अलग था. ओर में अकेली हूं जिसने में अंतर देखा है. यहां तक कि जिस तरह से वो सेट पर लोगों से बातचीत करते थे, वो अपने किरदार में थे.”
‘एनिमल’ से बिल्कुल अलग किरदार
इंदिरा ने एनिमल फिल्म के रणबीर और ‘रामयण’ के रणबीर में जमीन-आसमान का अंतर बताया. उन्होंने कहा, “जब में उनसे ‘एनिमल’ के सेट पर मिली थी, तो उनकी आंखों में वो बात थी, आप उनकी आंखों में उनके किरदार को देख सकते थे और वो सेट पर हमेशा एकांत में रहते थे. वो अपना काम बखूबी जानते हैं. वो अपने काम में जो इंटेंसिटी लाते हैं, उसके लिए में उन्हें सभी कलाकारों में नंबर वन मानती हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “वो आटे की तरह हैं, आप उन्हें जैसे चाहें वैसा गूंथ लें, वो हर रोल में परफेक्ट रूप से ढल जाते हैं. उनके पास वो नेचुरल स्टार ऑरा है, लेकिन वो उसे कभी अपने सिर पर हावी नहीं होने देते.”
यह भी पढ़े: Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ बनी रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर, एस.एस. राजामौली की इस फिल्म को दे डाली पटखनी