Ramayana फिल्म के लक्ष्मण ने सेट से शेयर की अनसीन फोटो, इन 2 शख्स संग दिया पोज, देखकर होंगे एक्साइटेड

Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मूवी में सनी देओल हनुमान के रोल में नजर आएंगे और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे. हाल ही में मोस्ट अवेटेड मूवी का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया गया. अब टीवी एक्टर ने बीटीएस फोटो शेयर किए.

By Ashish Lata | July 18, 2025 3:58 PM
an image

Ramayana: टीवी और ओटीटी पर अपनी पहचान बनाने के बाद, रवि दुबे जल्द ही फिल्म निर्माता नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी परियोजना रामायण में नजर आएंगे. इस मूवी में वह लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं रणबीर कपूर राम और यश रावण के रोल में नजर आएंगे. अब टीवी एक्टर ने सेट से बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीर पोस्ट की.

रवि ने रामायण के सेट से शेयर की बीटीएस फोटोज

रवि की ओर से पोस्ट की गई तस्वीर में, वह बीच में नितेश और दूसरी तरफ फिल्म में उनके बड़े भाई भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. तीनों फिल्म के गेट-अप में नहीं, बल्कि साधारण कपड़ों में नजर आ रहे थे. हालांकि, बैकग्राउंड में रामायण के सेट की कुछ झलकियां दिखाई दे रही थीं, जैसे कि तीनों नकली घास पर खड़े हैं.

रवि दुबे की फोटोज देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड

रवि दुबे की फोटोज देखकर फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “आपको लक्ष्मण के रूप में देखने का बेसब्री से इंतजार है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपके अगले प्रोजेक्ट के लिए शुभकामनाएं… रणबीर और नितेश को देखकर मजा आ गया.” एक तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “आपको बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है.”

रवि दुबे ने लक्ष्मण की भूमिका निभाने पर क्या बोले

इसी महीने की शुरुआत में कनेक्ट सिने से बात करते हुए, रवि दुबे ने अपनी भूमिका के बारे में बात की और कहा, “लक्ष्मण की भूमिका निभाना एक सम्मान और जिम्मेदारी है. अपने भाई राम के प्रति उनकी भक्ति और उनके मूल्य ऐसे गुण हैं, जिनकी मैं गहराई से प्रशंसा करता हूं. यह एक ऐसा किरदार है जो मेरे दिल के बहुत करीब है.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara Flop Or Hit: अहान पांडे की फिल्म का रिव्यू आया सामने, जानें फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version