Ramayana में भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपको कुछ बहुत खास…

Ramayana: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने ‘जाट’ से बॉक्स ऑफिस पर शानदार वापसी की. अब एक्टर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. सबसे ज्यादा चर्चा ‘रामायण’ और ‘बॉर्डर 2’ को लेकर है. ‘रामायण’ में सनी भगवान हनुमान का रोल निभा रहे हैं.

By Divya Keshri | June 23, 2025 12:13 PM
an image

Ramayana: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने जाट से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हुई और इसने अच्छी कमाई की. अब एक्टर के पास कई ऐसे प्रोजेक्ट्स है, जिसे लेकर फैंस उत्सुक है. सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म रामायण और बॉर्डर 2 की हो रही है. बॉर्डर 2 की शूटिंग चल रही है और इसमें उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी हैं. जबकि रामायण में सनी भगवान हनुमान का किरदार निभा रहे हैं. उन्होंने भगवान हनुमान का रोल प्ले करने पर रिएक्ट किया है.

सनी देओल ने भगवान हनुमान का किरदार निभाने पर रिएक्ट किया

सनी देओल ने जूम संग एक इंटरव्यू में कहा, बेशक, मैं रोल निभा रहा हूं और काफी उत्सुक हूं और मजा आएगा. मैं जल्द ही शूटिंग शुरू करूंगा. जब फिल्म के कास्ट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है ये बहुत अच्छा और खूबसूरत होने वाला है. मैं जाकर देखने वाला हूं कि उन्होंने क्या किया है. इस तरह के रोल को निभाने पर उन्हें कैसा लग रहा, इसे लेकर उन्होंने कहा, घबराहट और डर हमेशा बना रहता है, लेकिन यही इसकी खूबसूरती है. क्योंकि तब आपको गहराई से सोचना पड़ता है और यह पता लगाना पड़ता है कि आप इस किरदार को कैसे निभाएंगे. आपको कुछ बहुत खास करने का मौका मिल रहा है.

रामायण के बारे में जानें

नितेश तिवारी की रामायण में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं, जबकि साई पल्लवी माता सीता का रोल निभा रही है. जबकि रावण का किरदार साउथ एक्टर यश निभा रहे हैं. इसके अलावा सनी देओल- भगवान हनुमान, रवि दुबे- लक्ष्मण का रोल निभा रहे हैं. जबकि कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता दिखेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रकुल प्रीत सिंह- शूर्पणखा के किरदार में दिखेंगी और काजल अग्रवाल रानी मंदोदरी का रोल प्ले करेंगी.

यह भी पढ़ें–  Top 10 Hindi Biggest Openers of 2025: ओपनिंग डे का सिंहासन छावा के नाम, सितारे जमीन पर और जाट रह गई हांफती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version