Ramayana: सनी देओल ने फिल्म में हनुमान की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी कहानी का…

Ramayana: साल 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण का धमाकेदार टीजर मेकर्स की ओर से जारी कर दिया गया है. भगवान राम और रावण के रूप में रणबीर कपूर और यश कमाल के लग रहे हैं. नेटिजन्स भी सोशल मीडिया पर इसे ब्लॉकबस्टर बता रही है. अब सनी देओल ने फिल्म का हिस्सा बनने पर चुप्पी तोड़ी.

By Ashish Lata | July 5, 2025 8:29 AM
an image

Ramayana: नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित ‘रामायण’ से भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर और दुर्जेय रावण के रूप में यश की पहली ऑफिशियल झलक सामने आ गई है. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपकमिंग महान कृति, “रामायण” में भगवान हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं. अब एक्टर ने अपने कैरेक्टर और फिल्म के बारे में खुलकर बात की. सोशल मीडिया पर अपने उत्साह को शेयर करते हुए, ‘गदर’ अभिनेता ने इसे एक ऐसी कहानी में शामिल होने का सम्मान कहा.

रामायण का हिस्सा बनने पर क्या बोले सनी देओल

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर रामायण का धमाकेदार टीजर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, “एक ऐसी कहानी का हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जिसने पीढ़ियों को आकार दिया है. राम वर्सेज रावण की अमर कहानी, नमित मल्होत्रा ​​​​की रामायण की दुनिया में आपका स्वागत है. इस मार्ग पर चलने और इसे आप सभी के साथ साझा करने के लिए आभारी हूं.” उन्होंने आगे लिखा, “आइए इस पल का जश्न मनाएं और साथ मिलकर @worldoframayana में कदम रखें… हमारा सच, हमारा इतिहास. #रामायण #RamayanaByNamitMalhotra.”

रामायण का धांसू टीजर

निर्माताओं ने 3 जुलाई को अपनी अपकमिंग फिल्म “रामायण” से रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश का पहला लुक जारी किया. घोषणा वीडियो की शुरुआत दिव्य त्रिमूर्ति- ब्रह्मा, विष्णु और शिव के शक्तिशाली चित्रण से होती है, जो ब्रह्मांड को नियंत्रित करते हैं. मनोरम एनीमेशन के माध्यम से, वीडियो महाकाव्य के प्रमुख पात्रों को पेश करने के लिए परिवर्तित होता है. भगवान राम के रूप में रणबीर कपूर, सीता के रूप में साई पल्लवी और शक्तिशाली रावण के रूप में यश नजर आ रहे हैं.

रामायण के बारे में

नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित “रामायण” का निर्माण नमित मल्होत्रा ​​के प्राइम फोकस स्टूडियो की ओर से किया गया है, जिसमें आठ बार ऑस्कर जीतने वाले वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी और यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस का सहयोग है. फिल्म को वैश्विक स्तर पर रिलीज किया जाएगा, जिसका पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा भाग दिवाली 2027 में आएगा.

यह भी पढ़ें-Ramayana: 835 करोड़ की मेगा फिल्म में कौन निभा रहा है राम, रावण और सीता का किरदार? देखें पूरी डिटेल, बढ़ेगी एक्साइटमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version