Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश स्टारर रामायण का फर्स्ट लुक टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है और फैंस इसे ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. उनका कहना है कि ये फिल्म जरूर 2000 करोड़ का केक काटेगी. रावण का किरदार निभा रहे यश ने भी टीम की तारीफ की और उन्हें सबसे बेहतरीन सहयोग बताया.
यश ने रामायण को लेकर की बात
यश ने अपने एक्स हैंडल पर रामायण की टीम की तारीफ करते हुए लिखा, “दस साल की आकांक्षा… दुनिया के सबसे महान महाकाव्य को दुनिया के सामने लाने का अथक दृढ़ विश्वास. दुनिया के कुछ बेहतरीन लोगों के सहयोग से यह सुनिश्चित करने का नतीजा कि रामायण को सबसे ज्यादा श्रद्धा और सम्मान के साथ पेश किया जाए… शुरुआत में आपका स्वागत है. आइए राम वर्सेज रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं. हमारा सच और इतिहास.”
Ten years of Aspiration. Relentless Conviction to bring the Greatest Epic of all time to the World. An outcome through a collaboration of some of the world’s best to ensure that Ramayana is presented with the greatest amount of Reverence and Respect.
— Yash (@TheNameIsYash) July 3, 2025
Welcome to the Beginning.…
रामायण: द इंट्रोडक्शन का लॉन्च
मेकर्स ने रामायण: द इंट्रोडक्शन के वर्ल्डवाइड लॉन्च के साथ महाकाव्य ब्रह्मांड का अनावरण किया, जिसमें पौराणिक कथाओं की दो सबसे प्रतिष्ठित शक्तियों: राम वर्सेज रावण के बीच कालातीत युद्ध के लिए मंच तैयार किया गया. वीडियो की शुरुआत जड़ों से होती है, ब्रह्मा, विष्णु और शिव की त्रिमूर्ति जो दुनिया पर राज करते हैं. शानदार एनिमेशन के साथ, वीडियो में रामायण के पात्रों का परिचय दिया गया है, भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है, सीता के रूप में साईं पल्लवी और रावण के रूप में यश.
रामायण के बारे में
नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित और नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियो की ओर से निर्मित, 8 बार ऑस्कर विजेता वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी के साथ, यश के मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के सहयोग से, रामायण को आईमैक्स के लिए फिल्माया जा रहा है और इसे दुनिया भर में रिलीज किया जाएगा. पार्ट 1 दिवाली 2026 में और पार्ट 2 दिवाली 2027 में.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर