Ranveer Singh: आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर में 19 साल की एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे एक्टर, मेकर्स पर आग बबूला हुए फैंस
Ranveer Singh जल्द ही आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे. अब तक फिल्म संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों का नाम जुड़ चुका है. अब फिल्म की हीरोइन पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
By Sheetal Choubey | October 5, 2024 1:47 PM
Ranveer Singh जल्द ही रोहित शेट्टी की निर्देशित मास-एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसके बाद रणवीर सिंह आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर में नजर आएंगे. इस बड़े बजट पर बनने वाली फिल्म में संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे काम करेंगे. अब इस फिल्म की एक्ट्रेस के लिए एक नया नाम जुड़ता नजर आ रहा है, जो सिर्फ 19 साल की हैं. इस वजह से फिल्म के मेकर्स पर फैंस काफी भड़के हुए हैं. आइए बताते हैं इस एक्ट्रेस का नाम, जिसके साथ रणवीर सिंह इश्क लड़ाएंगे.
PeepingMoon has exclusively learned that Aditya Dhar has roped in Sara Arjun, Ponniyin Selvan fame, to play the romantic lead opposite Ranveer Singh in this yet-untitled ambitious project. Although her role is said to be relatively small in this male-dominated story, this film… pic.twitter.com/c2gyE4yclJ
19 साल की सारा अर्जुन के साथ रोमांस करेंगे रणवीर सिंह
आदित्य धर की अपकमिंग स्पाई-थ्रिलर फिल्म का टाइटल अब तक फाइनल नहीं हुआ है. साथ ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस पर भी कोई मुहर नहीं लगी है. इसी बीच पीपिंग मून की रिपोर्ट के अनुसार 19 साल की सारा अर्जुन रणवीर सिंह के साथ रोमांस करते नजर आएंगी. सारा इससे पहले साल 2022 की फिल्म पोन्नियिन सेलवन में ऐश्वर्या राय के युवा किरदार में दिखी थीं.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पोन्नियिन सेलवन एक्ट्रेस सारा अर्जुन सिर्फ 19 साल की हैं और रणवीर सिंह 39 साल के हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस काफी भड़के हुए हैं. एक यूजर ने रणवीर की पहली 2011 की फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा कि, “जब बैंड बाजा बारात रिलीज़ हुई थी, तब वह 5 साल की थी.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “ओह 39 वर्षीय एक टीनेजर के साथ रोमांस कर रहा है!?? उन्हें कैसे लगा कि यह ठीक है.” इसके अलावा कई यूजर्स ने मेकर्स पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि, “रणवीर ने उन्हें हीरोइन के तौर पर नहीं चुना… इसलिए उन्हें बुरा-भला कहने की जरूरत नहीं है.”