Viral Video: राशा ने दोहराया रवीना टंडन का आइकॉनिक डांस, फैंस बोले- ये दूसरे स्टार किड्स…

Viral Video: ‘ऊई अम्मा’ एक्ट्रेस राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें वह अपनी मां रवीना टंडन के आइकॉनिक गाने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर थिरकते नजर आ रही हैं. उनके वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

By Sheetal Choubey | May 18, 2025 12:45 PM
an image

Viral Video: 90 के दशक में अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. अब उनके आइकॉनिक गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर उनकी खुद की बेटी राशा थडानी ने ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रहे.

राशा ने इसी साल 2025 में अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. फिल्म में एक्टिंग से ज्यादा ‘ऊई अम्मा’ गाने पर उनके आइटम डांस ने बवाल काटा और लोग उनके एक्सप्रेशन के मुरीद हो गए. हाल ही में एक्ट्रेस ने Zee Cine Awards 2025 में अपनी मम्मी के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म किया. अब इस डांस के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को देखने के फैंस उनके कायल हो गए हैं. कई यूजर्स ने राशा की तुलना अन्य स्टार किड्स से करते हुए कहा, “ये दूसरे स्टार किड्स से अलग हैं.” तो वहीं, कुछ ने लिखा, “ये लड़की कुछ बड़ा करेगी.” बता दें कि राशा इस इवेंट में माधुरी दीक्षित के साथ भी थिरकते दिखी हैं.

यह भी पढ़े: Cannes 2025: रेड कार्पेट पर डिजाइनर नैंसी त्यागी का दिखा ग्लैमरस अंदाज, बड़े डिजाइनर्स भी हुए फेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version