Regina Cassandra Net Worth: जाट की लेडी विलेन रेजिना कैसेंड्रा हैं करोड़ों की मालकिन, जानिए कितनी है नेट वर्थ
Regina Cassandra Net Worth: सनी देओल की फिल्म जाट में रेजिना कैसेंड्रा ने अहम किरदार निभाई है. उनके बारे में फैंस जानना चाहते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने किन-किन फिल्मों में काम किया है और उनकी नेट वर्थ कितनी है.
By Divya Keshri | April 13, 2025 12:04 PM
Regina Cassandra Net Worth: सनी देओल की नयी फिल्म जाट की हीरोइन रेजिना कैसेंड्रा के चर्चे सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. फिल्म में उनका लुक, अंदाज, एक्टिंग दर्शकों को पसंद आया है. रेजिना का जन्म 13 दिसंबर, 1990 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने छोटे से उम्र में ही टीवी पर काम करना शुरू कर दिया था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत में एक बच्चों के शो को होस्ट किया था. उस समय वह सिर्फ 9 साल की थी. एक्ट्रेस ने फिल्म कंडा नाल मुधाल से तमिल सिनेमा में कदम रखा, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी. चलिए आपको बताते हैं उनकी नेट वर्थ कितनी है.
रेजिना कैसेंड्रा की नेट वर्थ
रेजिना कैसेंड्रा ज्यादातर तमिल और तेलुगु सिनेमा में काम कर चुकी है. उन्होंने केडी बिल्ला किलाडी रंगा, मानगरम और इवारू जैसी फिल्मों में काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेट वर्थ 14 करोड़ रुपये है. फिल्म जाट के लिए उन्होंने 80-90 लाख रुपये की फीस मिली है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.2 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. अबतक उन्होंने इंस्टा पर 711 पोस्ट किए हैं. इंस्टा पर उनकी बेहद ग्लैमरस तसवीरें मौजूद है. वह एथनिक के साथ-साथ ट्रेडिशनल आउटफिट में भी काफी खूबसूरत लगती है.
बॉलीवुड के इस फिल्म में रेजिना ने सोनम कपूर संग किया था काम
रेजिना कैसेंड्रा, सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में काम किया था, जिसमें वह एक लेस्बियन लड़की के रोल में दिखी थी. ये फिल्म साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने ‘रॉकेट बॉयज’ ,‘जांबाज हिंदुस्तान के’ ’शूरवीर’ जैसे मूवीज में काम किया है. इसके अलावा वह वेब सीरीज ‘फर्जी’ में शाहिद कपूर के साथ काम कर चुकी हैं.