विलेन की मोहब्बत में गिरफ्तार हुईं ये 4 हसीनाएं, एक ने तो क्राइम मास्टर गोगो से रचाई शादी

बॉलीवुड में अक्सर हीरो को सबसे ज्यादा प्यार और लोकप्रियता मिलती है, लेकिन असल जिंदगी में कुछ हीरोइनों ने अपना दिल विलेन को दे दिया. इन चार एक्ट्रेसेज ने रील लाइफ के खलनायकों के साथ रियल लाइफ में प्यार किया, शादी रचाई और साबित कर दिया कि प्यार किसी छवि का मोहताज नहीं होता. एक्ट्रेस रेनूका शहाणे से लेकर पूजा बत्रा तक, सबने अपनी मोहब्बत को समाज की सोच से ऊपर रखा. इनमें से एक का रिश्ता तो सीधे ‘क्राइम मास्टर गोगो’ यानी शक्ति कपूर से है.

By Samiksha Singh | April 8, 2025 6:41 PM
an image

बॉलीवुड में हीरो और विलेन की लड़ाई हमेशा से ही दर्शकों के लिए मजेदार रही है. लेकिन असल जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया. यहां बात हो रही है उन खूबसूरत अभिनेत्रियों की, जिन्होंने परदे के खलनायकों को अपना हमसफर बना लिया। जी हां, रील लाइफ के डरावने और चालाक विलेन असल जिंदगी में बने इन हसीनाओं के दिल की धड़कन. तो आइये, अब जानते हैं उन 4 एक्ट्रेसेज के बारे में, जिन्होंने प्यार में रील की नहीं, रियल की छवि को चुना.

रेणुका शहाणे

रेणुका शहाणे को लोग आज भी ‘सुरभि’ शो और उनकी मुस्कान के लिए याद करते हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक, उन्होंने कई सादगी भरे किरदार निभाए. उनकी पहली शादी थिएटर डायरेक्टर विजय केनकरे से हुई थी, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा नहीं टिक पाया. फिर उनकी जिंदगी में आए आशुतोष राणा जो बॉलीवुड के दमदार विलेन है. रील में भले ही वो डराते रहे हों, लेकिन रियल लाइफ में उनका सच्चा और गहरा स्वभाव रेणुका को भा गया. दोनों ने 2001 में शादी की और आज भी एक खुशहाल जिंदगी साथ जी रहे हैं.

निवेदिता भट्टाचार्य

टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली निवेदिता भट्टाचार्य कई पॉपुलर शोज में नजर आ चुकी हैं, जैसे ‘सात फेरे’ और ‘कोई लौट के आया’. अपने शांत और भावुक किरदारों के लिए जानी जाने वाली निवेदिता को असल जिंदगी में प्यार हुआ केके मेनन से जो फिल्मों में अक्सर गंभीर और विलेन जैसे रोल करते हैं. दोनों ने शादी की और आज एक मजबूत और समझदार रिश्ते में बंधकर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.

पूजा बत्रा

मॉडलिंग से फिल्मों में आईं पूजा बत्रा 90 के दशक की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक रही हैं. उनकी लव लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. पूजा को दिल दे बैठे नवाब शाह जो फिल्मों में अकसर विलेन या रफ एंड टफ किरदारों में नजर आते हैं. दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और 2019 में इन्होंने शादी कर ली. आज ये जोड़ी अपनी लाइफ को बेहद खूबसूरती से साथ बिता रही है.

शिवांगी कोल्हापुरे

शिवांगी कोल्हापुरे 80 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर मिथुन चक्रवर्ती तक कई बड़े सितारों के साथ काम किया, लेकिन जब प्यार की बारी आई, तो उन्होंने पर्दे के सबसे पॉपुलर विलेन शक्ति कपूर को अपना जीवनसाथी चुना. दोनों ने शादी की और इसके बाद शिवांगी ने फिल्मों से दूरी बना ली. हालांकि, उनकी बेटी श्रद्धा कपूर आज इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुकी हैं और मां की तरह ही लाखों दिलों पर राज कर रही हैं.

यह भी पढ़े: Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह ने सॉन्ग ‘चांद के तारा’ में लगाया ग्लैमर का तड़का, फैंस हुए फिदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version