Richest Bollywood Actress: पति से भी ज्यादा कमाई करती हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेस, नेट वर्थ जान लगेगा झटका

Richest Bollywood Actress: बॉलीवुड की कई मशहूर एक्ट्रेस सालों से अपनी एक्टिंग से करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर चुकी हैं. यहां तक की कमाई के मामले में उन्होंने अपने पति और एक्टर्स को भी पीछे छोड़ दिया है.

By Sheetal Choubey | March 24, 2025 2:02 PM
an image

Richest Bollywood Actress: बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण से लेकर आलिया भट्ट जैसी सफल अभिनेत्रियों ने स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है और करोड़ों रुपए की संपत्ति भी खड़ी की है. इनमें कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो कमाई के मामले में अपने पति से भी ज्यादा आगे हैं. ऐसे में आज हम आपको सबसे अधिक कमाने वाली एक्ट्रेस और उनके पति की नेटवर्थ बताएंगे.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

ईटी नाउ के अनुसार, दीपिका पादुकोण एक फिल्म का 30 करोड़ रुपये चार्ज करती है. ब्रांड एंडोर्समेन्ट के लिए एक डील में 8 करोड़ रुपये लेती है. इसके अलावा उनका खुद का 82°E नामक मेकअप ब्रांड है. एक्ट्रेस की कुल संपत्ति 500 करोड़ रुपये है. वहीं, द टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, दीपिका के पति और एक्टर रणवीर कपूर एक फिल्म का 30-50 करोड़ रुपये कमाते है और उनकी वार्षिक वेतन 21 करोड़ है. उनकी कुल सम्पत्ति 245 करोड़ रुपये बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की नेटवर्थ रणवीर से अधिक है.

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल

फाइनेंसियल एक्सप्रेस के मुताबिक, कैटरीना एक फिल्म का 10-12 करोड़ फीस लेती हैं. अगर फिल्म की बजट ज्यादा हुई तो वह 15 से 21 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं. उनका एक ब्यूटी ब्रांड भी है, जिसका नाम ‘Kay Beauty’ है और एक ब्रांड एंडोर्समेन्ट के लिए 6-7 करोड़ लेती हैं. कैटरीना की कुल सम्पति 224 करोड़ रुपये है. तो वहीं, एक्ट्रेस के पति और एक्टर विक्की कौशल हर जिंदगी के अनुसार, एक फिल्म का 10-12 करोड़ फीस लेते हैं. ब्रांड एंडोर्समेन्ट और विज्ञापन से 2-3 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ रुपये है.

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, पोर्टफोलियो और ब्रांड एंडोर्समेन्ट की वजह से ऐश्वर्या की कुल संपत्ति 800 करोड़ से अधिक है. CNBC TV18 के अनुसार, वह एक फिल्म से 10 करोड़ रुपये की कमाई करती हैं और ब्रांड एंडोर्समेन्ट के लिए एक दिन का 6-7 करोड़ रुपये लेती हैं. GQ के अनुसार, एक्ट्रेस के पति और एक्टर अभिषेक बच्चन 280 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं. ब्रांड और एड से भी उनकी अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा वह प्रो कबड्डी लीग के जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के ओनर हैं. हालांकि, इसके बाद भी ऐश्वर्या राय की संपत्ति अधिक है.

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

GQ के अनुसार, आलिया भट्ट की नेटवर्थ 550 करोड़ रुपये है. फिल्मों के अलावा एड्स से भी वह मोटी कमाई करती हैं. साथ ही वह एड-ए-मम्मा चाइल्डवियर ब्रांड की फाउंडर भी हैं और उनकी खुद की प्रोडक्शन कंपनी भी है, जिसका नाम ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ है. उनके पति की कमाई की बात करें तो, रणबीर कपूर की कुल सम्पति 330 करोड़ रुपये है. वह एक ब्रांड एंडोर्स का 6-7 करोड़ लेते है और एक फिल्म का 50 से 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

यह भी पढ़े: Kunal Kamra से पहले इन कॉमेडियन को भारी पड़ी कॉमेडी! एक ने माता-पिता पर किया था अश्लील कमेंट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version