Robinhood on OTT: ओटीटी पर रॉबिनहुड का आगाज, तैयार हो जाइए एक्शन से भरपूर अनुभव के लिए

Robinhood on OTT: साउथ स्टार नितिन और श्रीलीला की फिल्म 'रॉबिनहुड' सिनेमाघरों में रिलीज होने के सिर्फ दस दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है, और इसमें नितिन और श्रीलीला की जोड़ी के अलावा क्रिकेटर डेविड वार्नर ने भी कैमियो किया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, यही कारण है कि इसे ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया गया. यह फिल्म अब 2 मई 2025 को जी5 पर रिलीज होगी.

By Samiksha Singh | April 20, 2025 6:09 AM
an image

Robinhood on OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों का आगमन अब आम बात हो गई है, और इसी कड़ी में अब एक और धमाकेदार फिल्म ‘रॉबिनहुड’ आ रही है. यह फिल्म साउथ स्टार नितिन और श्रीलीला के शानदार अभिनय से सजी हुई है, जो अब ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता का माहौल है, और इसका ओटीटी पर आना एक नई उम्मीद लेकर आया है.

एक्शन और स्टार पॉवर से भरपूर ‘रॉबिनहुड’

रॉबिनहुड’ फिल्म एक एक्शन-पैक्ड कहानी है, जिसमें नितिन और श्रीलीला की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म का निर्देशन वेंकी कुदुमुला ने किया है, और इसमें नितिन का लुक और एक्शन सीन दर्शकों को आकर्षित कर सकते हैं. इसके अलावा, इस फिल्म में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वार्नर का कैमियो भी देखने को मिलेगा, जो इसे और भी खास बनाता है. हालांकि फिल्म की सिनेमाघरों में उतनी सफलता नहीं मिल पाई, जितनी उम्मीद थी, लेकिन इसकी कहानी और पात्रों का जादू दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नया अनुभव देने वाला है.

2 मई से जी5 पर ‘रॉबिनहुड’

अब फिल्म के फैन्स के लिए खुशखबरी है कि ‘रॉबिनहुड’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 2 मई, 2025 को स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. फिल्म का ओटीटी पार्टनर पहले ही घोषित किया जा चुका था, लेकिन अब तारीख भी साफ हो गई है. यह फिल्म ओटीटी पर अपनी रिलीज से उन दर्शकों तक पहुंचेगी जो सिनेमाघरों तक नहीं जा पाए थे और घर बैठे एक बेहतरीन एक्शन फिल्म का मजा लेना चाहते हैं.

ओटीटी से मिलेगी ‘रॉबिनहुड’ को नई उड़ान

फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स न मिलने के बाद ही निर्माताओं ने इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया. ऐसा माना जा रहा है कि इससे फिल्म को एक नया जीवन मिलेगा और अधिक से अधिक दर्शक इसे देख पाएंगे. ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म रिलीज करने से यह उन दर्शकों तक पहुंचेगी, जो शायद सिनेमाघरों में इसे देख पाने में असमर्थ रहे.

यह भी पढ़े: OTT Releases This Week: इस हफ्ते होगा एंटरटेनमेंट का ब्लास्ट, धमाकेदार फिल्में और सीरीज लेकर आएगा नया रोमांच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version