Rohit Shetty Net Worth: कभी जेब में थे सिर्फ 35 रुपये, आज ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर बन करोड़ों में खेलते हैं रोहित शेट्टी, जानें नेट वर्थ
Rohit Shetty Net Worth: रोहित शेट्टी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. मामूली सैलरी से अपना करियर शुरू की शुरुआत रोहित ने की और उसके बाद बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर बन गए. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में बनाई है. चलिए आपको उनकी नेट वर्थ बताते हैं.
By Divya Keshri | March 14, 2025 7:45 AM
Rohit Shetty Net Worth: बॉलीवुड में सफल निर्देशकों की लिस्ट में रोहित शेट्टी का नाम शामिल हैं. रोहित की फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर मसाला होता है. फिल्मों में धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस के लिए भी रोहित जाने जाते हैं. वह डायरेक्टर के अलावा एक सफल टीवी होस्ट भी हैं. सबसे पहले उन्होंने फिल्म जमीन का निदर्शेन किया था, जो साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई. रोहित ने फिर भी हार नहीं मानी और फिल्म गोलमाल लेकर आए. इस फिल्म से उन्होंने खुद को साबित किया. चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.
रोहित शेट्टी की नेट वर्थ
रोहित शेट्टी प्रोडक्शन हाउस प्राइवेट लिमिटेड के रोहित शेट्टी मालिक है. लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, मासिक इनकम लगभग 3.58 करोड़ है, जबकि उनकी वार्षिक इनकम 38.67 करोड़ है. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनकी पहली इनकम सिर्फ 35 रुपये था. हालांकि इस मुश्किल समय में उनकी मदद निर्देशक कुकू कोहली ने की. कुकू ने उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर की नौकरी दी थी. डीएनए इंडिया के मुताबिक, उनके पास 300 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है. फिल्मों के लिए वह करीब 17.69 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए बतौर फीस 5.12 करोड़ की फीस लेते हैं. खतरों के खिलाड़ी 14 को होस्ट करने के लिए उन्होंने हर एपिसोड के लिए 70-80 लाख रुपये लिए थे.
रोहित शेट्टी मुंबई में एक 10 मंजिला घर में रहते हैं. उनके पास मासेराटी ग्रैन टूरिज्मो कार है, जिसकी कीमत 2.25 करोड़, लेम्बोर्गिनी उरुस जिसकी कीमत 3.10 करोड़, BMX X6 स्पोर्ट जिसकी कीमत 2.11 करोड़, फोर्ड मस्टैंग जी जिसकी कीमत 74.51 लाख रुपये है.