इस लिस्ट में एसएस राजामौली की आरआरआर सबसे आगे है. मूवी में राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन और श्रिया सरन है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. जिसने भी मूवी देखी, सबने तारीफ की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है. ये मूवी सारे बॉलीवुड मूवीज पर भारी पड़ी.
देखें IMDb की लिस्ट
जानें द कश्मीर फाइल्स के बारे में
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को काफी तारीफ मिली. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी है. फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों की ओर से कश्मीर विद्रोह के दौरान सहे गए क्रूर कष्टों की सच्ची कहानी बताती है. यह एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के कश्मीर नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के वीडियो साक्षात्कार पर आधारित है. यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला आख्यान है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है.
भारतीय टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट जारी
-
1 पंचायत (8.9)
-
2 दिल्ली क्राइम (8.5)
-
3 रॉकेट ब्यॉज (8.9)
-
4 ह्यूमन (7.9)
-
5 अपहरण (8.3)
-
6 गुल्लक (9.1)
-
7 एनसीआर डेज (9.1)
-
8 अभय (8.1)
-
9 कैंपस डायरीज (8.9)
-
10 कॉलेज रोमांस (8.4)
Also Read: Devoleena Bhattacharjee: कौन है गोपी बहू के पति Shahnawaz Sheikh, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे