Sai Tamhankar: बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने तलाक के बाद एक्स पति संग की पार्टी और पी शराब, कोर्ट को कहा- मछली बाजार…

Sai Tamhankar: डब्बा कार्टेल सीरीज की एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने एक्स हस्बैंड संग तलाक फाइनलाइज के बाद पार्टी की और शराब भी पी थी.

By Sheetal Choubey | March 9, 2025 12:09 PM
an image

Sai Tamhankar: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस सई ताम्हणकर इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सई ने 2013 में प्रोड्यूसर अमेय गोसावी से शादी की थी, लेकिन 2 साल में ही दोनों का तलाक हो गया. एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपनी पति और दोस्तों के साथ डिवोर्स फाइनलाइज होने के बाद खूब पार्टी की थी. साथ ही उन्होंने कोर्ट को मछली बाजार भी कहा. आइए बताते हैं सबकुछ.

‘वो जगह किसी मछली बाजार…’

एक्ट्रेस सई ताम्हणकर ने Hauterrfly के साथ बातचीत में अपनी शादी और तलाक पर कई हैरान कर देने वाली बातें की. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने कोर्ट में अपना डिवोर्स फाइनलाइज होने के बाद अपने पति अमेय गोसावी और 8-10 दोस्तों के साथ बहुत पार्टी की थी. एक्ट्रेस ने कोर्ट में अपने तलाक के दौरान के एक्सपीरियंस पर कहा, ‘वो जगह किसी मछली बाजार की तरह लगती है, जहां वो आपका नाम चिल्लाते हैं. मेरे लिए जो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात थी वो ये कि उन्होंने मुझे सई ताम्हणकर गोसावी’ कहकर बुलाया, क्योंकि तलाक के पेपर पर मेरा यही नाम था. हालांकि, मैंने इसे नहीं बदला था.’

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

एक्स हसबैंड और दोस्तों के साथ पी शराब

सई ने आगे कहा, ‘तलाक के बाद हम दोनों अजीबोगरीब स्पेस में थे. हम बस रिलैक्स करना चाहते थे, इसलिए हमने ड्रिंक के लिए बाहर जाने का फैसला किया. वहां सब रोने लगे, हमने कुछ प्यार भरी बातें कीं और जिंदगी को लेकर कुछ सलाह दीं. कुछ करीबी दोस्तों को इसकी जानकारी थी, इसलिए उन्होंने हमें फोन किया था. फिर एक-एक कर और भी फोन आने लगे कि तुम कैसे हो, क्या सब ठीक है? जैसे-जैसे वो लोग फोन कर रहे थे, हमने उन्हें अपनी लोकेशन बताई और फिर 8-10 लोग वहां आ गए. फिर हमने साथ मिलकर शराब पी और अच्छा समय बिताया.’

सई ताम्हणकर ने यह भी बताया कि तलाक के बाद भी वह अपने एक्स हसबैंड अमेय के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. साथ ही दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलते भी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version