Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे की रोमांटिक थ्रिलर ने रिलीज से पहले छापे करोड़ों, जानें एडवांस बुकिंग में हिट या फुस्स

Saiyaara Advance Booking: ‘सैयारा’ की एडवांस बुकिंग में 55 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. अहान पांडे और अनीत पड्डा की इस रोमांटिक थ्रिलर ने रिलीज से पहले 1.52 करोड़ कमा लिए हैं. जानिए पूरी रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | July 16, 2025 7:40 PM
an image

Saiyaara Advance Booking: मशहूर डायरेक्टर मोहित सूरी, जो ‘आशिकी 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं, एक बार फिर रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘सैयारा’ के जरिए दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. इस बार उन्होंने इंडस्ट्री के दो नए चेहरों अहान पांडे और अनीत पड्डा को लीड रोल में चुना है. ट्रेलर और म्यूजिक को लेकर पहले से ही फिल्म चर्चा में थी और अब एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स ने इसे लेकर क्रेज और बढ़ा दिया है.

एडवांस बुकिंग में दिखा जबरदस्त उत्साह

15 जुलाई से शुरू हुई एडवांस बुकिंग के तहत फिल्म को दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम 5 बजे तक ‘सैयारा’ के लिए 55,340 टिकटों की बिक्री हो चुकी थी. इससे फिल्म ने अब तक 1.52 करोड़ की एडवांस कमाई कर ली है. यह आंकड़ा बताता है कि फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्साह जबरदस्त है और रिलीज से पहले ही ‘सैयारा’ एक सॉलिड ओपनिंग की ओर बढ़ रही है.

‘आशिकी 3’ की अधूरी कहानी बनी ‘सैयारा’

मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘सैयारा’ की कहानी उन्होंने पहले ‘आशिकी 3’ के लिए लिखी थी. लेकिन जब वो प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ पाया, तब उन्होंने इसे ‘सैयारा’ के नाम से एक नई पहचान दी. यह फिल्म भी एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें इमोशन्स, म्यूजिक और प्यार का खूबसूरत मेल देखने को मिलेगा. मोहित सूरी के डायरेक्शन में हमेशा से एक भावनात्मक गहराई होती है, और यही बात इस फिल्म को भी खास बना रही है.

अहान पांडे और अनीत पड्डा की नई जोड़ी

फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. वह अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं.वहीं, अनीत पड्डा की यह दूसरी फिल्म है, जिन्होंने इससे पहले ‘सलाम वेंकी’ में काम किया था. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया है, और दर्शक इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.

फिल्म के बारे में…

‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025, शुक्रवार को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर 4-5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है, जो दो नए चेहरों की फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.

यह भी पढ़े: Sitaare Zameen Par Lifetime Collection: आमिर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा हिट या फ्लॉप? 90 करोड़ रुपए बजट, जानें अबतक कितना किया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version