Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अहान पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सैयारा का एक हफ्ता और…
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. मोहित सूरी की मूवी ने 9 दिन में 190 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म को कई सेलेब्स ने शानदार बताया और कास्ट की भी तारीफ की. अब अहान ने फैंस से मिल रहे प्यार को लेकर उन्हें थैंक्यू कहा है.
By Divya Keshri | July 26, 2025 11:16 AM
Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में जमकर कमाई कर रही है. भारत में इसने अबतक 190 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वीकेंड पर फिल्म जमकर नोट छापेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है. रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म का रिव्यू अभी तक आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनुराग बसु, अनुपम खेर, अर्जुन कपूर, भारती सिंह सहित कई स्टार्स ने किया हैं. सभी ने मूवी को जबरदस्त बताया है. अब फिल्म की सफलता पर अहान ने रिएक्ट किया है.
अहान पांडे ने लिखा- सैयारा का एक हफ्ता
अहान पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, सैयारा का एक हफ्ता, प्यार के लिए शुक्रिया. इस पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स खूब आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कृष आप प्यार हो. एक यूजर ने लिखा, मैं आपसे प्यार करता हूं हमेशा के लिए. एक यूजर ने लिखा, आप स्टार बन गए. एक यूजर ने लिखा, आप ये डिर्जव करते हैं. कई यूजर्स ने इसपर हार्ट वाले इमोजी बनाए.
सैयारा का कलेक्शन यहां देखें
Saiyaara Box Office Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Day 6- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Day 7- 18.75 करोड़
Saiyaara Box Office Day 8- 18 करोड़
Saiyaara Box Office Day 9- 0.16 करोड़
टोटल कलेक्शन- 190.91 करोड़ रुपये
सैयारा का बजट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैयारा का बजट केवल 40-50 करोड़ रुपये है. बजट की लागत मूवी ने पहले ही कवर कर लिया है. वहीं, दुनियाभर में मोहित सूरी की मूवी ने अबतक 248 करोड़ रुपये कमा लिए है. फिल्म की कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही है.