Saiyaara: अमीषा पटेल ने सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बॉक्स ऑफिस पर गदर…

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों काफी पसंद कर रहे हैं. इसने 4 दिनों के भीतर ही भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब अमीषा पटेल ने मूवी की ब्लॉकबस्टर सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | July 22, 2025 9:41 AM
an image

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर “सैयारा” बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसने 4 दिनों के भीतर ही भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म की सफलता की तुलना 2000 की ब्लॉकबस्टर फिल्म “कहो ना… प्यार है” से की जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने करियर की शुरुआत की थी. अब, अमीषा पटेल ने आखिरकार “सैयारा” की ब्लॉकबस्टर सफलता पर बात की. साथ ही “कहो ना… प्यार है” से कंपेयर किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी

अमीषा पटेल ने “सैयारा” की तारीफ करने के लिए एक्स का सहारा लिया. उन्होंने कहा, “सैयारा की जोड़ी अहान और अनीत को ढेर सारी शुभकामनाएं!! आप आगे भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहें!! “कहो ना प्यार है” हमेशा चमकती रहे. आप दोनों का फिल्मों में आपका स्वागत है.”

कहो ना प्यार है से सैयारा की तुलना किए जाने पर क्या बोली अमीषा पटेल

इस बीच, अमीषा को पैपराजी ने बीते दिनों स्पॉट किया. जहां उनसे सैयारा की तुलना कहो न प्यार है से किए जाने पर पूछा गया. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “सबसे पहले, मैं इन दोनों नए कलाकारों को, जिन्होंने डेब्यू किया है, शुभकामनाएं देना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि वे बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर’ मचाएंगे, लेकिन सच कहूं तो, मैंने फिल्म नहीं देखी है, न ही मेरे किसी दोस्त ने. इसलिए फिल्म पर कमेंट करना गलत होगा, लेकिन हां, मैं भी यह तुलना देख रही हूं.”

कहो न प्यार है से सेंसेशन बन गए थे अमीषा और ऋतिक

उन्होंने आगे कहा, “मैं बस इतना कह सकती हूं कि जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, तो हम रातोंरात ‘ओजी इंटरनेशनल क्रश’ बन गए थे और सेंसेशन बन गए थे. उस समय हमारी कोई तुलना नहीं थी और अब, 25 साल बाद, अगर किसी डेब्यू लव स्टोरी की तुलना आखिरकार कहो ना… प्यार है से की जा रही है, तो यह दर्शाता है कि हमारी फिल्म किस तरह का बेंचमार्क बन गई है. मैं बहुत आभारी हूं कि कहो ना प्यार है वह बेंचमार्क है, जिससे तुलना की जा रही है.”

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोले- डांस कॉम्पिटिशन में राही और अनु…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version