Saiyaara की ऐतिहासिक सफलता पर अनीत पड्डा के ऑन स्क्रीन पिता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनेगी…
Saiyaara: सैयारा ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी मूवी ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड अबतक तोड़ डाले. फिल्म को देखने के लिए टिकट खिड़की पर लोगों की भीड़ दिख रही है. अब फिल्म की सफलता पर एक्टर राजेश कुमार ने रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | July 27, 2025 1:28 PM
Saiyaara: अहान पांडे की पहली फिल्म सैयारा सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. मोहित सूरी की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक बन गई है. फिल्म का कलेक्शन अबतक 200 करोड़ रुपये हो चुका है और उम्मीद है कि दूसरे हफ्ते में मूवी धुआंधार कमाई करेगी. फिल्म को आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, अनुराग बसु, अक्षय कुमार, रितेश देशमुख सहित कई अन्य स्टार्स का पॉजिटिव रिस्पांस मिला है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियोज सामने आए थे, जिसमें थिएटर्स में फैंस फिल्म देखकर रोते दिखे थे. फिल्म की सफलता को अहान, अनीत पड्डा और एक्टर राजेश कुमार एंजॉय कर रहे हैं.
फिल्म सैयारा की सफलता पर क्या बोले राजेश कुमार?
फिल्म सैयारा में वाणी बत्रा यानी अनीत पड्डा के पिता का किरदार राजेश कुमार ने निभाया हैं. जूम के साथ बातचीत में एक्टर ने फिल्म की सफलता पर उन्होंने रिएक्ट किया. राजेश ने बताया कि रिलीज के शुरुआती तीन-चार दिनों तक वह अपने घर से बाहर नहीं निकले क्योंकि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था. राजेश ने कहा, “एक ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा बनना एक सपने जैसा अहसास है. जब हमने फिल्म देखी तो हमारे दिमाग में एक बात साफ थी कि ये फिल्म अच्छा करेगी. लेकिन हमने कभी ये नहीं सोचा था कि ये इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर बनेगी, ऐसा क्रेज होगा और इसकी इतनी बड़ी उड़ान होगी.”