Saiyaara Success: अनुपम खेर ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- प्यार और पैसा…

Saiyaara Success: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि जल्द ही मूवी भारत में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. इसी बीच अब अनुपम खेर ने रोमांटिक ड्रामा की सफलता और बॉक्स ऑफिस पर चुप्पी तोड़ी.

By Ashish Lata | July 26, 2025 10:04 AM
an image

Saiyaara Success: अनुपम खेर के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म, “तन्वी द ग्रेट” 18 जुलाई को सिनेमाघरों में आई. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर मोहित सूरी की “सैयारा” से हुई, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म शानदार कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर हिट की कैटेगरी में शामिल हो गई है. इसी बीच अब अनुपम खेर ने मूवी की सफलता पर बात की.

सैयारा की सफलता पर अनुपमा खेर ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में, अनुपम खेर ने कहा, “पिछले हफ्ते दो फिल्में रिलीज हुईं, एक तन्वी द ग्रेट और एक सैयारा. सैयारा ने अपने जादू से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया है. यह वाईआरएफ की फिल्म है, वाईआरएफ मेरी मूल कंपनी है, यशजी, पामजी, आदि, उदय, ये सभी मेरे परिवार का हिस्सा हैं. उन्हें इस फिल्म की सफलता पर बेहद खुशी है.” उन्होंने आगे बताया कि वह और मोहित सूरी, दोनों ही महेश भट्ट के शिष्य हैं और संयोग से, उनकी महत्वपूर्ण फिल्में एक ही दिन रिलीज हुईं.

सैयारा के बॉक्स ऑफिस पर सफलता पर क्या बोले अनुपम खेर

एक्टर ने कहा, “दर्शकों ने तन्वी को जो प्यार दिया है, मैं उसे पैसों से नहीं आंक सकता. बेशक, जब कोई फिल्म सैयारा जितनी सफल होती है, तो इससे इंडस्ट्री को मदद मिलती है. इससे दूसरे लोगों को और फिल्में बनाने का साहस मिलता है.” उन्होंने खुशी जताई कि दर्शकों ने दोनों फिल्मों को पसंद किया है, एक को दिल से प्यार दिया है और दूसरी को प्यार और बॉक्स ऑफिस पर सफलता दोनों मिली है. सैयारा ने थियेटर्स में तहलका मचा दिया है. फिल्म ने भारत में 170 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. वहीं वर्ल्डवाइड 200 करोड़ कमाए लिए हैं.

यह भी पढ़ें- Tara Sutaria Dating Veer Pahariya: तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया को डेट करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं इस समय…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version