Saiyaara Box Office: सैय्यारा ने इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी कमाई करने वाली फिल्म

Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की फिल्म सैय्यारा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. 18 जुलाई को रिलीज हुई यह रोमांटिक ड्रामा अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म है. मूवी ने धांसू कमाई करते हुए 20 करोड़ का बिजनेस किया. साथ ही इन मूवीज के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया.

By Ashish Lata | July 19, 2025 11:33 AM
an image

Saiyaara Box Office: 18 जुलाई को सिनेमाघरों में अहान पांडे और अनीत पड्डा की पहली फिल्म सैय्यारा रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि रोमांटिक ड्रामा ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय कमाई की. यह शानदार शुरुआत न केवल किसी भी नए कलाकार की पहली फिल्म के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग डे कमाई बन गई, बल्कि इसने हाल ही में रिलीज हुई कई बिग बजट मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया.

सैय्यारा ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

अहान पांडे की सैय्यारा ने ओपनिंग डे पर आमिर खान की होम प्रोडक्शन फिल्म “सितारे जमीन पर” को पछाड़ दिया है. स्पोर्ट्स ड्रामा ने महज 10.7 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके अलावा मूवी ने केसरी चैप्टर 2, जाट, स्काई फोर्स, मेट्रो इन-दिनों, मालिक, रेड 2, भूल चूक माफ, द भूतनी, ग्राउंड जीरो और द डिप्लोमैट के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है.

सैय्यारा ने ओपनिंग डे पर इन रिकॉर्ड्स को भी किया चकनाचूर

सैय्यारा साल 2018 की रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क के पहले दिन के प्रदर्शन से भी आगे निकल गया है, जिसने जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर को बड़े पर्दे पर उतारा था. धड़क ने रिलीज के दिन 8.76 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने मर्डर 2 (6.95 करोड़ रुपये), आशिकी 2 (6.10 करोड़ रुपये) और हाफ गर्लफ्रेंड (10.30 करोड़ रुपये) की पहले दिन की कमाई को पीछे छोड़ दिया है. मोहित सूरी की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बनकर इसने एक विलेन (2014) की कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 16 करोड़ रुपये कमाए थे.

सैय्यारा के बारे में

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित “सैय्यारा” का निर्माण यशराज फिल्म्स (YRF) के सीईओ अक्षय विधानी ने किया है. कहानी दो अलग-अलग सामाजिक बैकग्राउंड से आए दो व्यक्तियों पर केंद्रित है, जिन्हें संगीत के प्रति एक समान जुनून का एहसास होता है. जैसे-जैसे वे करीब आते हैं, उन्हें प्यार, उम्र और किस्मत की जटिलताओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें-

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version