Saiyaara Box Office: अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने रचा इतिहास, बनी साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी, सलमान-रणबीर की फिल्मों को पछाड़ा
Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की निर्देशित सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. बिना किसी बड़े स्टार और बड़े बजट के इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर नया रिकॉर्ड बनाते हुए 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है.
By Divya Keshri | July 27, 2025 7:47 AM
Saiyaara Box Office: सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म ने ओपनिंग डे पर भी कमाल कर दिया था. भारतीय सिनेमा के इतिहास में नये कलाकारों वाली सैयारा ने पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाया. सैयारा ने तो कई बड़े बजट की फिल्म है और ना ही इसमें कोई बड़े स्टार्स है. फिर भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और जमकर कमाई कर रही है. ऐसा बहुत कम ही होता ही की किसी नये कलाकार की मूवी को दर्शकों से इतना प्यार मिले. हालांकि अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ने इस मामले में नया रिकॉर्ड बना लिया है. मूवी ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
सैयारा बनी इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैयारा ने 9वें दिन 26.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 217.25 करोड़ रुपये हो गई है. रोमांटिक फिल्म साल 2025 में छावा के बाद दूसरी फिल्म बन गई है जिसने दोहरा शतक लगाया है. सलमान खान की सिकंदर, आमिर खान की सितारे जमीन पर, अजय देवगन की रेड 2 और अक्षय कुमार की हासउफुल 5 ये उपलब्धि अपने नाम नहीं कर पाई. दूसरे शनिवार को सैयारा ने शानदार प्रदर्शन किया और इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. सैयारा ने हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ दिया, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 198.41 करोड़ रुपये था.
2025 की इन 5 फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई की
छावा- 615.39 करोड़
सैयारा- 217.25 करोड़ (अभी तक)
हाउसफुल 5- 198.41 करोड़
रेड 2- 179.30 करोड़
सितारे जमीन पर- 165.39 करोड़
हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की लिस्ट में सैयारा ने बनाई ये जगह
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा ऑलटाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्मों की टॉप 100 की लिस्ट में 50 फिल्मों को छोड़कर 46वें नंबर पर आ गई है. जबकि दो दिन पहले अहान पांडे की मूवी 84वें नंबर पर थी. मूवी ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी (195.55 करोड़ रुपये), रजनीकांत की 2.0- हिंदी (190.48 करोड़ रुपये) और रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी (187 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है.