Saiyaara Box Office Collection: सैयारा ने फिर रचा इतिहास, इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ बनी ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक ड्रामा

Saiyaara Box Office Collection: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर "सैयारा" बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है. इसी के साथ यह ज्यादा कमाई करने वाली प्रेम कहानी बन गई.

By Ashish Lata | July 30, 2025 6:48 PM
an image

Saiyaara Box Office Collection: नए कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर “सैयारा” बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लव स्टोरी बन गई है, क्योंकि इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में भी मूवी का परफॉर्मेंस जबरदस्त है और इसने अब तक 260.25 करोड़ रुपये की कमाई की है.

सैयारा ने कबीर सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा

सैयारा ने कबीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली प्रेम कहानी का खिताब अपने नाम कर लिया है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अभिनीत इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया था. इसने दुनियाभर में 387 करोड़ रुपये की कमाई की. मोहित सूरी की इस फिल्म को यह रिकॉर्ड बनाने में सिर्फ 11 दिन लगे, जबकि कबीर सिंह ने लगभग 10 हफ्तों में यह रिकॉर्ड बनाया था.

सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता का कारण है इसका साउंडट्रैक

सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता का एक बड़ा कारण इसका साउंडट्रैक है, जिसमें पांच ऑरिजिनल और दो रीप्राइज वर्जन शामिल हैं. सैयारा का टाइटल ट्रैक, बर्बाद, हमसफर और धुन पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. मोहित सूरी की फिल्मों की तरह, यह भी एक मल्टी-कंपोजर साउंडट्रैक है जिसे तनिष्क बागची, मिथुन, द ऋषि, विशाल मिश्रा, फहीम अब्दुल्ला, अर्सलान निज़ामी और सचेत-परंपरा संगीतकार हैं और इरशाद कामिल और राज शेखर सिंगर्स हैं. इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी मूवी की तारीफ कर रहे हैं और इसे मस्ट वॉच बता रहे हैं. इस फिल्म ने अब तक जाट, केसरी चैप्टर 2, केसरी वीर, हाउसफुल 5 और रेड 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अय्यर ने शो में 17 साल तक काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा जेठालाल संग पंगा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version