‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर कर सकती है इतने करोड़ की कमाई
फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जायसवाल के अनुसार, पहले दिन ‘सैयारा’ 16 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है. अगर ये भविष्यवाणी सच होती है तो सैयारा पहले दिन ही इस साल रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ देगी. स्काई फोर्स ने पहले दिन 15.3 करोड़ रुपये,अजय देवगन की रेड 2 ने 19.71 करोड़, सनी देओल की जाट ने 9.62 करोड़, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 10.7 करोड़, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ने 7.84 करोड़ की कमाई की थी. ये देखना दिलचस्प होगा कि ‘हाउसफुल 5’ के बाद ये इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज कर पाती है या नहीं.
पलक मुच्छल ने ‘सैयारा’ का किया रिव्यू
सिंगर पलक मुच्छल ने फिल्म ‘सैयारा’ का रिव्यू किया है. पलक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “कल रात ‘सैयारा’देखी और अब भी उसकी भावनाएं मेरे दिल में हैं. बहुत वक्त हो गया किसी फिल्म ने मुझे इतना गहराई से छू लिया हो ‘सैयारा’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, ये एक ऐसा सफर है जिसमें इमोशन, दर्द, जख्मों से उबरना और एक अनमोल रिश्ता शामिल है. ये कहानी जरूर बताई जानी चाहिए थी और जिस अंदाज़ में दिखाई गई है, वो शानदार है. कहानी, स्क्रीनप्ले, हर सीन की बारीकी सब कुछ फिल्म खत्म होने के बाद भी दिल में रह जाता है.
यह भी पढ़ें– Saiyaara: एनिमल मूवी के डायरेक्टर और अनन्या पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ को लेकर कही ऐसी बात, जानकर नहीं होगा यकीन