Saiyaara Box Office Collection Day 15: 15वें दिन सैयारा हिट या फ्लॉप, सन ऑफ सरदार 2-धड़क 2 को पछाड़ किया इतना कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 15: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' को बॉक्स ऑफिस पर आज दो बड़ी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. जी हां सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 रिलीज हो चुकी है. आइये जानते हैं 15वें दिन ये हिट हुई या फ्लॉप. आखिरकार कितना कलेक्शन कर पाई.
By Ashish Lata | August 1, 2025 10:14 PM
Saiyaara Box Office Collection Day 15: मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और अहान पांडे, अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है. हालांकि अब रोमांटिक ड्रामा के लिए कमाई करना आसान नहीं होगा, क्योंकि अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी की धड़क 2 रिलीज हो गई है. आइये जानते हैं दोनों सीक्वल को पछाड़कर मूवी ने कितने करोड़ की कमाई की.
सैयारा ने 15वें दिन कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स की ओर से निर्देशित, सैयारा ने 15वें दिन 8.12 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 288.32 करोड़ हो गया. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रोमांटिक ड्रामा ने संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित कबीर सिंह (276 करोड़ रुपये) की अब तक की कमाई को पीछे छोड़ दिया. सिनेमाघरों में इतनी शानदार कमाई के साथ, सैयारा अब रोमांस शैली में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
सैयारा का नेट कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़