Saiyaara Box Office Collection Day 17: सन ऑफ सरदार 2-धड़क 2 भी सैयारा का सिंहासन नहीं डिगा पाईं, 17वें दिन कलेक्शन ने किया हैरान
Saiyaara Box Office Collection Day 17: 'सन ऑफ सरदार 2' और 'धड़क 2' के रिलीज होने के बाद भी सैयारा के लिए दर्शकों का क्रेज खत्म नहीं हुआ. अहान पांडे की फिल्म दोनों नयी रिलीज हुई मूवीज से बेहतर प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कर रही है. आइए आपको 17वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.
By Divya Keshri | August 3, 2025 8:32 AM
Saiyaara Box Office Collection Day 17: अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से बनी हुई है. नयी रिलीज हुई फिल्में ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ का असर सैयारा पर नहीं पड़ा. मोहित सूरी की फिल्म को रिलीज हुए 17 दिन हो गए, लेकिन फिर भी ये नयी रिलीज हुई दोनों मूवीज से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. अजय देवगन की मूवी दर्शकों को प्रभावित नहीं कर पाई. ऐसा लग रहा कि दर्शक अभी भी सैयारा ही देखना चाहते हैं. चलिए आपको 17वें दिन का आंकड़ा बताते हैं.
17वें दिन सैयारा ने बटोर लिए इतने करोड़ रुपये
फिल्म ‘सैयारा‘ के गाने सोशल मीडिया पर छाए हुए थे और अभी तक चार्टबस्टर्स की सूची में शामिल है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अभी तक 17वें दिन 0.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. कुल कमाई फिल्म ने 291.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े शाम तक थोड़े बदल सकते हैं. फिल्म ने दुनियाभर में अबतक 450 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
डे वाइज सैयारा का कलेक्शन
Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 6- 21.5 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 7- 18.75 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 8- 18 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 9- 26 करोड़
Saiyaara Box Office Collection Day 10- 31.18 करोड़