Saiyaara Box Office Collection Day 4: हिट या फ्लॉप, चार दिन में सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर लाया सुनामी, कलेक्शन ने चौंकाया
Saiyaara Box Office Collection Day 4:फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. तीन दिन में ही मूवी ने 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म बहुत तेजी से कमाई कर रही है. इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. चलिए आपको चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | July 21, 2025 9:02 AM
Saiyaara Box Office Collection Day 4: फिल्म सैयारा का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. टिकट खिड़की पर दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है. मोहित सूरी की फिल्म युवाओं को ज्यादा पसंद आ रही है. अहान पांडे, अनीत पड्डा की मैजिकल जोड़ी की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. फिल्म का रिव्यू कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने किया है और पूरी स्टारकास्ट को बधाई भी दिया है. आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, महेश बाबू, करण जौहर ने फिल्म का अपना समर्थन दिया हैं. चलिए आपको चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
सैयारा ने चौथे दिन कितनी कमाई की
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला दिया है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन 0.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये तो सुबह के आंकड़े है और शाम तक ये अपडेट हो जाएंगे. कुल कमाई मूवी ने 83.07 करोड़ रुपये का कर लिया है. फिल्म ने तीन दिन में ही शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह और आशिकी 2 के वीकेंड कमाई को पीछे छोड़ दिया है. कबीर सिंह ने वीकेंड में 70.83 करोड़ रुपये और आशिकी 2 ने 20.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इन दोनों फिल्मों से सैयारा आगे निकल गई है.
सैयारा का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
Saiyaara Box Office Collection Day 1: 21 करोड़ रुपये
Saiyaara Box Office Collection Day 2: 25 करोड़ रुपये
Saiyaara Box Office Collection Day 3: 37 करोड़ रुपये
Saiyaara Box Office Collection Day 4: 0.07 करोड़ रुपये
Saiyaara Total Collection: 83.07 करोड़ रुपये
इन दो फिल्मों से काफी आगे निकल गई सैयारा
फिल्म सैयारा के साथ अनुपम खेर की तन्वी द ग्रेट और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत निकिता रॉय सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म सैयारा इन दोनों फिल्मों से काफी आगे निकल गई. तन्वी द ग्रेट और निकिता रॉय बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.