Saiyaara Box Office Collection Day 5: सैयारा 60 करोड़ के बजट को पार कर बनी ब्लॉकबस्टर, 5वें दिन के कलेक्शन में हिट हुई फ्लॉप

Saiyaara Box Office Collection Day 5: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. यही वजह है कि इसने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. आइये जानते हैं पांचवें दिन मूवी का कलेक्शन कैसा रहा.

By Ashish Lata | July 23, 2025 8:07 AM
an image

Saiyaara Box Office Collection Day 5: सैयारा बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना और तोड़ रही है. फिल्म ने वीकेंड जैसी शानदार कमाई वीकडेज में भी जारी रखी है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत, सैयारा रिलीज के 4 दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. आइये जानते हैं 5वें दिन इसने कितने करोड़ कमाए.

सैयारा ने 5वें दिन कमाए इतने करोड़

sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक सैयारा ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को 25 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 132.25 करोड़ हो गया. मूवी ने 21 करोड़ की सॉलिड ओपनिंग भी ली थी. यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है. इसने जाट, केसरी चैप्टर 2, रेड 2, केसरी वीर, स्काई फोर्स जैसी मूवीज के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Saiyaara Box Office Collection Day 1- 21.5 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 2- 26 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 3- 35.75 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 4- 22.5 करोड़
  • Saiyaara Box Office Collection Day 5- 25.00 करोड़

Saiyaara Box Office Collection- 132.25 करोड़

सैयारा के बारे में

18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई “सैयारा”, मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित है. फिल्म कृष कपूर (अहान पांडे) की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो सिंगर बनना चाहता है. वहीं वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) एक पत्रकार है. दोनों का मिलना और उनकी लवस्टोरी काफी इमोशनल टच देता है.

यह भी पढ़ें- Anupama Twist: प्रेम ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोले- डांस कॉम्पिटिशन में राही और अनु…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version