Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ की ब्लॉकबस्टर सफलता पर निर्देशक मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सोचा नहीं था…

Saiyaara Box Office: मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' की सफलता पर अब डायरेक्टर और यशराज फिल्म्स के CEO ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानिए मंदिर से शुरू हुई इस फिल्म की दिलचस्प कहानी.

By Sheetal Choubey | July 31, 2025 4:59 PM
an image

Saiyaara Box Office: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 273.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और दर्शकों से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं, अब फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने फिल्म की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

एएनआई से बात करते हुए मोहित सूरी ने कहा, “हमारा मकसद सिर्फ एक अच्छी फिल्म बनाना और दर्शकों को खुश करना था.” उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं थी.”

वहीं, यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी ने बताया कि इस फिल्म का आइडिया पहली बार एक मंदिर में हुआ था. उन्होंने कहा, “हम मोहित सूरी से पहली बार एक मंदिर में मिले थे. वहीं फिल्म का आइडिया सामने आया और तभी तय हो गया था कि यह फिल्म बननी चाहिए. जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे यकीन हो गया कि ये फिल्म दिलों को छू जाएगी.”

यह भी पढ़े: Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा का दुनियाभर में बोलबाला, 13 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version