Saiyaara: अहान-अनीत के मिलन से इमोशनल हुए निर्देशक मोहित सूरी, BTS वीडियो में छलके आंसू

Saiyaara: अहान-अनीत स्टारर 'सैयारा' के सेट से एक BTS वीडियो वायरल तेजी से वायरल हुआ, जिसके एंडिंग सीन के दौरान निर्देशक मोहित सूरी इमोशनल होते नजर आए. जानिए क्या था इस खास पल में.

By Sheetal Choubey | July 22, 2025 2:36 PM
an image

Saiyaara: मोहित सूरी की नई रोमांटिक फिल्म “सैयारा” न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है, बल्कि इसके इमोशनल BTS वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू लिया है. अब फिल्म की सफलता के बीच इसका एक और बीटीएस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फिल्म के एंडिंग सीन की शूटिंग के दौरान निर्देशक मोहित सूरी खुद इमोशनल हो जाते हैं. वीडियो में अहान पांडे और अनीत पड्डा शादी के अटायर में नजर आते हैं और आखिरी सीन में एक-दूसरे को गले लगाते हैं.

दरअसल, यह वीडियो सबसे पहले फिल्म के सहायक कैमरामैन अशोक खीर ने शेयर किया था, जिसे बाद में फैन पेजों ने दोबारा पोस्ट किया गया. वीडियो में बैकग्राउंड में फिल्म का टाइटल सॉन्ग बज रहा है और पूरा क्रू उस पल को जज्बातों के साथ जी रहा है.

बता दें कि 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई सैयारा की कहानी एक युवा पत्रकार वाणी बत्रा और एक स्ट्रगलिंग सिंगर कृष कपूर के बीच पनपते प्यार पर आधारित है.

यह भी पढ़े: Saiyaara: ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन के बीच अनिल कपूर ने अहान पांडे की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- अलग एहसास…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version