Saiyaara Cast Fees: फिल्म का बजट 60 करोड़, सबसे ज्यादा अहान पांडे को मिले पैसे, अनीत पड्डा- मोहित सूरी के हाथ लगे इतने करोड़
Saiyaara Cast Fees: फिल्म 'सैयारा' से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में कदम रख लिया है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. हर तरफ फिल्म की चर्चा सुनने में मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि अहान और अनीत को फिल्म में काम करने के लिए कितनी फीस मिली.
By Divya Keshri | July 19, 2025 1:11 PM
Saiyaara Cast Fees: अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और छा गई. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला और इसने ओपनिंग डे पर दमदार कलेक्शन किया. यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी ने केसरी चैप्टर 2, जाट, स्काई फोर्स, मेट्रो इन-दिनों, मालिक, रेड 2, भूल चूक माफ, द भूतनी, ग्राउंड जीरो और द डिप्लोमैट के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. अहान और अनीत ने फिल्म से डेब्यू किया है. आइए आपको बताते हैं फिल्म के स्टार कास्ट की फीस.
जानें सैयारा के लिए अहान पांडे-अनीत पड्डा को कितनी मिली फीस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मोहित सूरी की ओर से निर्देशित सैयारा का बजट 60 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट्स की मानें तो यशराज फिल्म्स नये कलाकार को लॉन्च करने पर 3-5 करोड़ रुपये की फीस देते हैं. ऐसे में ये बात अहान पांडे और अनीत पड्डा पर भी फिट बैठता है. हालांकि ऐसा सुनने में आ रहा है कि अहान एक ऐसे फैमिली से आते है, जो फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय है. ऐसे में उनकी फीस अनीत से थोड़ा ज्यादा हो सकती है. यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर उनकी फीस का खुलासा नहीं किया है.
मोहित सूरी की फीस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मोहित सूरी ने फिल्म के लिए 6-8 करोड़ रुपये की फीस ली है. मोहित ने मर्डर 2, एक विलेन, आशिकी 2 और हाफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. हालांकि उनकी फीस कीआधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसने जाट, केसरी चैप्टर 2, स्काई फोर्स जैसी मूवीज के पहले दिन के कलेक्शन को बहुत पीछे छोड़ दिया.