Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर मधुर भंडारकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आने वाले सालों में वह इंडस्ट्री पर राज करेंगे

Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को रिलीज हुई और सिर्फ चार दिन में ही धमाल मचा दिया है. दर्शकों और समीक्षकों से मिल रही तारीफों के साथ फिल्म की कमाई भी लगातार बढ़ रही है. खासकर युवा वर्ग इसे खूब पसंद कर रहा है. फिल्म की सफलता पर मधुर भंडारकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By Divya Keshri | July 22, 2025 7:56 AM
an image

Saiyaara: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ने 18 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक दी. फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए और इसकी कमाई ताबड़तोड़ बढ़ रही है. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला. फिल्म की कहानी दिल को छू जानी वाली है, ऐसा सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फिल्म के छोटे-छोटे क्लिप्स और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं. फिल्म खासकर युवाओं को काफी पसंद आ रही है. इस मूवी से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है. फिल्म की सफलता पर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने रिएक्ट किया है.

मधुर भंडारकर ने फिल्म सैयारा की सफलता पर तोड़ी चुप्पी

फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने फिल्म सैयारा की सफलता पर अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, सैयारा की ब्लॉकबस्टर सफलता वाकई में एक गेम चेंजर है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की एंट्री पिछले 10 सालों में मुंबई फिल्म इंडस्ट्री की सबसे शानदार लॉन्च मानी जा रही है. दोनों की जबरदस्त प्रतिभा और अटूट आकर्षण ये वादा करता है कि आने वाले सालों तक वे इंडस्ट्री पर राज करेंगे. एक बार फिर से इस शानदार फिल्म के लिए मोहित सूरी को ढेर सारी बधाइयां. @yrf को भी सलाम. अहान पांडे ने मधुर भंडारकर का रिप्लाई करते हुए अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, थैंक्यू सर, आपकी बातें बहुत मायने रखती है. आपने हमारा दिन बना दिया.

मीडिया से क्यों दूर रखा गया अहान पांडे और अनीत पड्डा को?

निर्देशक मोहित सूरी ने बताया कि सैयारा के रिलीज होने से पहले अहान पांडे और अनीत पड्डा को मीडिया से दूर रखा गया. इसपर उन्होंने जस्ट टू फिल्मी संग एक इंटरव्यू में कहा, “जब तक इन दोनों एक्टर्स के पास दिखाने या बताने के लिए कोई ठोस काम नहीं होगा, तब तक बातचीत बस ऐसे सवालों से भरी रहेगी, जैसे ‘सेट पर सबसे बड़ा प्रैंकस्टर कौन था?’ या ‘मोहित सूरी के साथ काम करना कैसा था?’ ये सब फालतू बातें हैं और मुझे नहीं लगता कि किसी को इसमें कोई खास दिलचस्पी है.”

यह भी पढ़ें- Saiyaara: अहान पांडे की ब्लॉकबस्टर फिल्म का वरुण धवन ने किया रिव्यू, कहा- देखने के बाद ऐसा महसूस होता है जैसे…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version