Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर पठान डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सारी उम्मीदों के साथ…

Saiyaara: सैयारा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. मूवी ने भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिटिक्स और फैंस इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी इस लिस्ट में शामिल हो गए.

By Ashish Lata | July 30, 2025 12:04 PM
an image

Saiyaara: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड और भारत में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. रोमांटिक ड्रामा ने स्काई फोर्स, जाट, हाउसफुल 5 और रेड 2 जैसी मूवीज को पछाड़कर अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. महेश बाबू, आलिया भट्ट, करण जौहर, रणवीर सिंह, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन और अर्जुन कपूर जैसे बॉलीवुड सेलेब्स म्यूजिकल ड्रामा की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अब पठान डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद भी इस लिस्ट में शामिल हो गए.

सैयारा को लेकर क्या बोले सिद्धार्थ आनंद

सिद्धार्थ आनंद ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर “सैयारा” की जमकर तारीफ की. उन्होंने इसे मोहित सूरी की “बोस्ट फिल्म” भी बताया और लिखा, “पार्टी में थोड़ा देर से पहुंचा. मूवी के बारे में पहले ही बहुत कुछ सुन चुका था. बेशक, यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. इतनी सारी उम्मीदों के साथ फिल्म देखने गया था और यह बहुत पसंद आया!!! एक फिल्म निर्माता अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में है! @mohit11481 आपने मेरे अंदर के दर्शक को एक अद्भुत अनुभव दिया है. मैं थिएटर से बाहर निकलकर आपको गले लगाना चाहता था.”

पठान डायरेक्टर ने सैयारा 2 लाने की जिद्द की

अहान, अनीत और वाईआरएफ टीम को बधाई देते हुए पठान डायरेक्टर ने आगे कहा, “अहान और अनीत, आप दोनों ने मुझे कृष और वाणी पर विश्वास दिलाया. मुझे आपके रोल से प्यार से प्यार हो गया. मैं स्क्रीन के काला होने तक एक इंच भी नहीं हिला!! सिनेमाघरों में आंसू और खुशी वापस लाने के लिए धन्यवाद!!! सैयारा 2 लेकर आएं.” सिद्धार्थ आनंद ने अपनी पहली तीन फिल्में यशराज फ़िल्म्स के साथ बनाईं थी, जिसमें सलाम नमस्ते (2005), ता रा रम पम (2007), और बचना ऐ हसीनों (2008) शामिल है.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ब्लॉकबस्टर बनकर चमकी सैयारा, इन 5 सुपरहिट फिल्मों को दी मात, लेकिन इन 7 से हारी बाजी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version