Saiyaara: रेड 2 के विलेन ने सैयारा का किया रिव्यू, आमिर खान की हीरोइन बोलीं- मैं एक ऐसी लड़की हूं जिसे…
Saiyaara: रोमांटिक फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कलेक्शन कर रही है. मोहित सूरी की फिल्म ने अहान पांडे और अनीत पड्डा को स्टार बना दिया. दोनों ने इस मूवी से डेब्यू किया और छा गए. फिल्म का रिव्यू रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने किया हैं.
By Divya Keshri | July 25, 2025 2:00 PM
Saiyaara: मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक फिल्म सैयारा का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है. यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी ने सात दिन में 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा दहाड़ लगाई कि इसने कई बड़ी मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया. अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू मूवी की तारीफ कई बॉलीवुड सेलेब्स ने किया है, जिसमें अनुपम खेर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अनुराग बसु, अर्जुन कपूर का नाम शामिल हैं. अब रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने मोहित सूरी की फिल्म का रिव्यू किया है.
रितेश देशमुख ने सैयारा का किया रिव्यू
रेड के विलेन रितेश देशमुख ने ‘सैयारा‘ का पोस्टर अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाकर लिखा, मेरा दिल पूरी तरह से भर गया. मोहित सूरी आप पर बहुत गर्व है. मेरे दोस्त, आप हमेशा से अच्छे फिल्ममेकर रहे हैं, लेकिन ये तुम्हारी अब तक की सबसे दिल को छू लेने वाली फिल्म है. हर सीन इतनी नजाकत से डायरेक्ट किया गया है, हर भाव इतनी गहराई से महसूस हुआ है. हर फ्रेम में सच्चाई थी और हर इमोशन क्रेडिट्स के बाद भी मन में गूंजता रहा.” बता दें कि रितेश, मोहित की फिल्म एक विलेन में काम कर चुके हैं.
जेनेलिया डिसूजा बोलीं- मैं एक ऐसी लड़की हूं जिसे लव स्टोरीज बहुत पसंद हैं
जेनेलिया डिसूजा ने फिल्म ‘सैयारा’ का रिव्यू करते हुए लिखा, मोहित सूरी क्या शानदार फिल्म बनाई है यार, इतनी सच्ची, प्यार से भरी और इतनी ईमानदार… तुम्हें जितनी तारीफ मिल रही है, वो सब तुम डिजर्व करते हो. मैं एक ऐसी लड़की हूं जिसे लव स्टोरीज बहुत पसंद हैं और तुमने फिर से इस बात पर यकीन दिला दिया कि प्यार हमेशा मौजूद रहेगा और कई बार जीत भी जाएगा. अहान पांडे आपके बारे में रितेश देशमुख से बात की है कि तुम फिल्मों के लिए बने हो और एक स्टार बनने वाले हो और तुमने सच में बहुत ही परिपक्व और शानदार अभिनय किया है. यकीन नहीं होता कि ये तुम्हारी पहली फिल्म है. अनीत पड्डा तुम कितनी जबरदस्त एक्टर हो. मैं तो पर्सनली तुम्हारा फैन बन गई हूं.