Saiyaara: शिल्पा शेट्टी ने 3 शब्दों में किया सैयारा का रिव्यू, फैमिली संग अहान पांडे की मूवी देखने पहुंची थिएटर्स, कह दी बड़ी बात
Saiyaara: फिल्म 'सैयारा' ने देश ही नहीं विदेश में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य किरदार निभाया है. फिल्म में उनके किरदार का नाम कृष और वाणी है. मूवी का रिव्यू कई स्टार्स ने किया है और अब इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी का नाम जुड़ गया है.
By Divya Keshri | July 24, 2025 2:23 PM
Saiyaara: मोहित सूरी की ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर दिया. फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा को मोहित ने इस फिल्म के जरिए लॉन्च किया है. रिलीज के चार दिनों में ही सैयारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत में 130 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. जबकि दुनियाभर में मूवी ने 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है. फिल्म को आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, अनुराग बसु जैसे स्टार्स ने फिल्म को अच्छे नंबर्स दिए है और जमकर तारीफ की. अब इस बीच शिल्पा शेट्टी ने फिल्म का रिव्यू किया है.
शिल्पा शेट्टी ने सैयारा का किया रिव्यू
शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो विरल भयानी ने पोस्ट किया है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ फिल्म ‘सैयारा‘ देखने सिनेमाघर पहुंची थी. मूवी देखकर थिएटर से बाहर निकलते वक्त पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया. पैपराजी ने उनसे पूछा कि उन्हें सैयारा कैसी लगी. इसपर एक्ट्रेस ने कहा बहुत अच्छी है. उन्होंने अहान पांडे की एक्टिंग की तारीफ भी की. अहान और अनीत पड्डा ने फिल्म से डेब्यू किया है.
सैयारा ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
सैयारा ने 6 दिनों में करीब 153.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर कर लिया है. फिल्म ने दिलवाले (148.42 करोड़ रुपये), बॉडीगार्ड (148.52 करोड़ रुपये), सालार: सीज फायर – पार्ट 1 (152.65 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया. सैयारा ने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था और हर दिन इसकी कमाई बढ़ती गई. मूवी ने मेट्रो इन दिनों की हालत टाइट कर दी. आइए आपको डे वाइज सैयारा की कमाई के बारे में बताते हैं.