Saiyaara देख ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘नई दयाबेन’ फूट-फूटकर रोई, कहा- जो प्यार में है वह इससे…
Saiyaara: फिल्म सैयारा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और लगातार नये रिकॉर्ड्स बना रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच भारती सिंह ने बताया कि वह सैयारा देखकर काफी भावुक हो गई. उन्होंन कहा कि इसे जरूर देखना चाहिए.
By Divya Keshri | July 25, 2025 11:19 AM
Saiyaara: कॉमेडियन भारती सिंह इन दिनों असित मोदी की वजह से काफी चर्चा में हैं. एक इवेंट के दौरान तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने कहा कि, अगर जेठालाल पंजाबी होते तो भारती दयाबेन होती. जिसके बाद भारती, नई दयाबेन को लेकर सुर्खियों में आ गई. इस बीच भारती ने बताया कि उन्होंने सैयारा देख ली और वह मूवी देखते वक्त काफी भावुक हो गई थी. फिल्म ने सात दिन में 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है और सिनेमाघरों में छाई हुई है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ने कमाल कर दिया है और अब तक कई बड़े मूवीज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
भारती सिंह ने फिल्म सैयारा का किया रिव्यू
भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ फिल्म सैयारा देखा और इस बारे में अपने व्लॉग में बताया. भारती ने कहा क्या फिल्म है यार. मैं दो या तीन बार रोई हूं. फिल्म का अंत हैप्पी था. बहुत सालों बाद मोहित सूरी ने ऐसी फिल्म बनाई और उसे बखूबी निभाया है. ये एक इमोशनल मूवी है और इसे जरूर देखनी चाहिए. कपल ने बताया कि उन्होंने काफी लंबे समय बाद लेट लाइट मूवी देखी. भारती कहती है, आप सबको जाकर देखना चाहिए. जो प्यार में है वह इससे कनेक्ट करेंगे. बहुत साल बाद मोहित सर मैदान पर लौट है और उन्होंने छक्का मारा है. गाने बहुत अच्छे है.
हर्ष लिम्बाचिया बोले- जब से हमने एक ऐसी फिल्म देखी है…
हर्ष लिम्बाचिया ने कहा, मैं भी फिल्म देखते वक्त भावुक हो गया था और मूवी देखते वक्त मैंने भारती का हाथ पकड़ा था. हर्ष ने सैयारा को शानदार बताया है और कहा, मोहित सर ने कमाल कर दिया. जब से हमने एक ऐसी फिल्म देखी है, जहां इमोशन बहुत प्योर फील हो रहा. अहान और अनीत ने बहुत शानदार काम किया है. नये एक्टर्स वास्तव में प्रशंसा के लायक हैं.
सैयारा का कलेक्शन
सैयारा इस साल की चौथी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा कमाई की है. फिल्म ने सितारे जमीन पर को पीछे छोड़ दिया है. मोहित सूरी की ये फिल्म उनकी सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई है. फिल्म ने अबतक 170 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.