Saiyaara Worldwide Box Office Collection: अहान पांडे की सैयारा ने रचा विदेशी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास, वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

Saiyaara Worldwide Box Office Collection: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म सैयारा ने 18 जुलाई को रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया. इस रोमांटिक ड्रामा में अहान और अनीत पड्डा की केमेस्ट्री को काफी सराहा गया. भारत में 200 करोड़ कमा चुकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की.

By Divya Keshri | July 27, 2025 2:38 PM
an image

Saiyaara Worldwide Box Office Collection: अहान पांडे ने रोमांटिक ड्रामा सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखा है. ये फिल्म थिएटर्स में 18 जुलाई को रिलीज हुई थी. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म में अहान और अनीत पड्डा की मैजिकल केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है और इसे अनुपम खेर, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, रितेश देशमुख का भी समर्थन मिला हैं. जहां भारत में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया, तो दूसरी तरफ दुनियाभर में मूवी ने कितनी कमाई की, यहां जानिए.

दुनियाभर में बजा सैयारा का डंका

यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन की सैयारा का धुआंधार प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर जारी है. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 9वें दिन दुनियाभर में 326.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. भारत में फिल्म ने 217.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का बजट सिर्फ 45 करोड़ है. फिल्म इस साल दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. हालांकि नंबर वन पर अभी भी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की छावा है, जिसने दुनियाभर में 808 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

सैयारा का डे वाइज कलेक्शन

  • Saiyaara Collection Day 1- 21.5 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 2- 26 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 3- 35.75 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 4- 22.5 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 5- 25.00 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 5- 25.00 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 6- 21.5 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 7- 18.75 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 8- 18 करोड़
  • Saiyaara Collection Day 9- 26.5 करोड़

कुल कमाई- 217.25 करोड़ रुपये

सैयारा का बजट

सैयारा के ओपनिंग डे का कलेक्शन 21.25 करोड़ रुपये है. मेकर्स ने पहले इसे 2225 स्क्रीन पर रिलीज किया था और अब ये 3650 स्क्रीन पर सैयारा चल रही है. फिल्म का बजट 45 करोड़ रुपये है और मूवी ने बजट से कई गुणा ज्यादा की कमाई कर ली. मोहित सूरी की मूवी ने अबतक उनकी सारी रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version