Saiyaara Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड कमाई में सैयारा ने झंडे गाड़े, फिल्म ने साबित किया खुद को ब्लॉकबस्टर, कमाई के आंकड़े कर देंगे हैरान

Saiyaara Worldwide Collection: रोमांटिक फिल्म सैयारा तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर रही है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की मूवी ने सफलता के नये आयाम लिख दिए है. किसी नये कलाकार की फिल्म इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है, ये बड़ी बात है. दुनियाभर में फिल्म ने कितनी कमाई कर ली, यहां जानें.

By Divya Keshri | July 29, 2025 3:07 PM
an image

Saiyaara Worldwide Collection: एक लंबे समय बाद रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म सैयारा को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई है. मोहित सूरी की ओर निर्देशित फिल्म को फिल्म इंडस्ट्री से भी सराहना मिल रही है. आलिया भट्ट, अनुराग बसु, रणवीर सिंह, राजकुमार राव, एली अवराम, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे ने फिल्म को अपना सपोर्ट दिया. सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. भारत में मूवी ने 240 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस अभी तक कर लिया है. आइए आपको फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

वर्ल्डवाइड बजा सैयारा का डंका

दो नये कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई की थी, जो किसी डेब्यू स्टार के लिए बहुत रेयर है. फिल्म की कमाई का सिलसिला हर बीतते दिन के साथ बढ़जा जा रहा है. यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित मूवी एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसके गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं. sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन 9.25 करोड़ की कमाई की. नेट कलेक्शन मूवी ने 256.5 करोड़ रुपये की कर ली है. जबकि वर्ल्डवाइड मूवी ने 389.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

अनीत पड्डा का नया प्रोजेक्ट

अनीत पड्डा ने काजोल की फिल्म सलाम वेंकी में एक छोटा सा किरदार निभाया था. एक्ट्रेस टीवी सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राई में नजर आ चुकी है, जिससे उन्हें पहचान मिली थी. वह कई टीवी एड में भी काम कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह वाईआरएफ के लिए बड़े पर्दे की एक्ट्रेस है और वह उसे नये जेनरेशन का चेहरा बनाने का प्लान कर रहे हैं. इसके अलावा वह वेब सीरीज न्याय में दिखेंगी, जो ओटीटी पर रिलीज होगी. इस सीरीज की शूटिंग उन्होंने सैयारा से पहले कर ली थी और उन्हें इसका ऑफर भी पहले मिला था.

यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: ‘सैयारा’ ने पहले हफ्ते में उड़ाया बॉक्स ऑफिस का होश, बनाए 7 जबरदस्त रिकॉर्ड, आमिर-अजय सहित इन बड़े स्टार्स की फिल्मों को छोड़ा पीछे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version