मैं नहीं चाहता कि तुम मेरी आदतें…’ सलीम खान ने खोले सलमान संग रिश्ते के अनकहे पहलू, बोले- महीनों नहीं की बात

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कभी-कभी ऐसा होता है कि उनके और सलमान खान के बीच कई महीनों तक बात नहीं होती. हालांकि इसके पीछे उन्होंने वजह भी बताई. इस इंटरव्यू में सलीम खान ने बताया कि सबसे ज्यादा डांट सलमान को मिली है क्योंकि वह सबसे बड़ा बेटा है.

By Divya Keshri | April 5, 2025 9:13 AM
an image

सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में ठीक ठाक प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने छह दिन में अबतक 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच सलमान के पिता और मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने एक इंटरव्यू में एक्टर संग अपने रिश्ते पर दिल खोलकर बात की. सलीम खान ने बताया कि कभी-कभी दोनों के बीच 6 महीने तक बात नहीं होती. इसके पीछे की वजह आपको बताते हैं.

सलमान खान को मिली सबसे ज्यादा डांट

सलीम खान ने ‘मैजिक मोमेंट्स’ संग बात करते हुए बताया “मैंने सभी बच्चों को डांटा है, लेकिन सलमान को सबसे ज्यादा डांट पड़ी है, क्योंकि वो सबसे बड़ा है. एक दिन सलमान ने मुझसे कहा कि उसकी बहुत सी आदतें मेरी तरह हैं. मैंने जवाब दिया, ‘बेटा, ये तुम्हारे लिए तारीफ हो सकती है, लेकिन मेरे लिए नहीं. प्लीज समझो मैं नहीं चाहता कि तुम मेरी कोई आदत अपनाओ.”

सलीम खान और सलमान खान के बीच 6 महीनों तक नहीं हुई बात

सलीम खान ने बताया कि कभी ऐसा समय भी आया है जब उनके और सलमान खान के बीच छह महीने तक बात नहीं हु्ई. उन्होंने कहा, “हां, ऐसा हुआ है. अगर सलमान कुछ ऐसा करता है जो मुझे पसंद नहीं आता या मुझे लगता है कि उसने कुछ गलत किया है, तो मैं उससे बात नहीं करता. फिर मैं खिड़की के पास बैठा होता हूं और वो चुपचाप बालकनी के पास से निकल जाता है. वह घर से इस तरह निकलता है कि मुझसे मुलाकात न हो. बाद में आकर कहता है, ‘सॉरी, जो मैंने किया वो गलत था.’”

सिकंदर का क्या है बॉक्स ऑफिस पर हाल?

सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी और इसे रिलीज हुए छह दिन हो गए. फिल्म की टोटल कमाई अबतक 94 करोड़ रुपये हो गई है.

  • Sikandar Day 1: 26 करोड़
  • Sikandar Day 2: 29 करोड़
  • Sikandar Day 3: 19.5 करोड़
  • Sikandar Day 4: 9.75 करोड़
  • Sikandar Day 5: 6 करोड़
  • Sikandar Day 6: 3.75 करोड़

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version