Salim Khan का लॉरेंस बिश्नोई गैंग को जवाब, सलमान नहीं मांगेगा माफी, उसको नहीं शौक जानवर मारने का
सलमान खान को लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिल रही है. इस बीच सलमान के पिता सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे ने किसी जानवर को नहीं मारा है.
By Divya Keshri | October 19, 2024 9:06 AM
सलमान खान इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है. उनकी करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी को मुंबई के तीन हमलावरों ने गोली मार दी. उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली. लॉरेंस, सलमान की जान के पीछे पड़ा है और कुछ महीने पहले ही एक्टर के घर के बाहर फायरिंग करवा चुका है. साथ ही कई बार भाईजान को जान से मारने की धमकी दे चुका है. इन दिनों सलमान का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर काफी परेशान है. इस बीच सलीम खान ने कहा कि उनके बेटे ने किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया है.
सलीम खान बोले- माफी मांगना…
सुपरस्टार सलमान खान के पिता और वरिष्ठ पटकथा लेखक सलीम खान ने एबीपी न्यूज संग एक इंटरव्यू में कहा, “माफी मांगना, ये एक्सेप्ट करना है कि मैंने मारा है. सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा. हमने कभी किसी कॉकरोच को भी नहीं मारा. हम इन चीजों पर विश्वास ही नहीं करते.” उन्होंने आगे कहा, ”सलमान किससे जाके माफी मांगे? आपने कितने लोगों से माफी मांगी है, कितने जानवरों की आपने जान बचाई है?”
सलीम खान ने कहा- उसको नहीं कोई शौक जानवर मारने का…
सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान के बचाव को लेकर कहा, ”कोई गुनाह किया है? आपने देखा है? आपको मालूम है, जांच पड़ताल की है? हमने तो कभी बंदूक भी यूज नहीं की.” आगे वो कहते हैं, सलमान ने कहा, मैं तो था भी नहीं उस टाइम. और वो मुझसे झूठ नहीं बोलेगा. उसको नहीं कोई शौक जानवर मारने का, वो जानवरों से मोहब्बत करता है. वहीं, लॉरेंस विश्नोई की धमकियों के बीच सलमान खान ने वाई+ सुरक्षा के साथ बिग बॉस 18 और सिकंदर की शूटिंग शुरू कर दी है. बिग बॉस 18 के सेट पर 60 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियां मौजूद है.