अरबाज खान के चैट शो में सलमान ने इस एक्ट्रेस से हाथ जोड़ मांगी माफी,जानिए कौन है ये अभिनेत्री और क्या है मामला
अभिनेता सलमान खान हाल ही में अपने भाई के चैट शो पिंच सीजन 2 में बतौर गेस्ट नज़र आए. इस चैट शो में बातचीत के दौरान अरबाज खान ने सलमान खान की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स 42.2 मिलियन है. लेकिन सलमान सिर्फ 27 लोगों को ही फॉलो करते हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2021 11:56 AM
अभिनेता सलमान खान हाल ही में अपने भाई के चैट शो पिंच सीजन 2 में बतौर गेस्ट नज़र आए. इस चैट शो में बातचीत के दौरान अरबाज खान ने सलमान खान की सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स 42.2 मिलियन है. लेकिन सलमान सिर्फ 27 लोगों को ही फॉलो करते हैं. बातचीत को आगे बढ़ाते हुए अरबाज खान ने सलमान खान के सामने कैटरीना कैफ,संगीता बिजलानी और आथिया शेट्टी का नाम लिया और कहा कि इन तीनों एक्ट्रेसेज में आप किसको फॉलो नहीं करते हैं.
सलमान खान का जवाब था संगीता बिजलानी लेकिन अरबाज ने सलमान को बताया कि वो आथिया शेट्टी को ऑनलाइन फॉलो नहीं करते हैं. सलमान ने जवाब सुनते ही अपने हाथ जोड़ते हुए स्क्रीन पर ही आथिया से माफी मांगी और कहा कि वे जल्द ही अपनी इस भूल का सुधार करेंगे.
आथिया शेट्टी को सलमान खान ने बॉलीवुड में फ़िल्म हीरो से लांच किया है. फ़िल्म हीरो में आथिया शेट्टी के अपोजिट अभिनेता सूरज पंचोली थे. सलमान खान जिन चुनिंदा 27 लोगों को फॉलो करते हैं. उसमें सूरज पंचोली का नाम भी शामिल है.
गौरतलब है कि आथिया से ऑन स्क्रीन सलमान खान के माफी मांगने पर अभी तक आथिया का कोई रिएक्शन नहीं है. लेकिन पिता सुनील शेट्टी ने कहा है कि सलमान परिवार की तरह है. वो जो भी करता है दिल से करता है. ऑन स्क्रीन आथिया से माफी मांगना सलमान का बहुत ही क्यूट था. आथिया और सलमान बहुत ही खूबसूरत रिश्ता शेयर करते हैं.