22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए. इस हमले से पूरा देश हिल गया है. कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी इसमें मारे गए लोगों पर दुख जताया. सलमान खान भी लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उन्होंने इस जघन्य कृत्य में निर्दोष लोगों को निशाना बनाए जाने की निंदा की.
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले सलमान खान
सलमान खान ने पहलगाम हमले की निंदा की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “धरती का स्वर्ग माना जाने वाला कश्मीर नर्क में तब्दील हो रहा है. निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है. एक भी निर्दोष को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर है.”
Kashmir,heaven on planet earth turning into hell. Innocent people being targeted, my heart goes out to their families . Ek bhi innocent ko marna puri kainath ko marne ke barabar hai
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 23, 2025
शाहरुख खान ने भी जताया दुख
इससे पहले शाहरुख खान ने भी कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले पर दुख और गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुए विश्वासघात और हिंसा के अमानवीय कृत्य पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. ऐसे समय में, हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं. हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं.”
इन सेलेब्स ने भी जताया दुख
सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनू सूद, अनुपम खेर, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और अल्लू अर्जुन समेत कई अन्य हस्तियों ने भी आतंकवादी हमले पर दुख और गुस्सा जताया है. लश्कर से जुड़े आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर पहलगाम में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की. इस घटना में करीब 26 लोग मारे गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने सुरक्षा बलों को बताया कि दो से तीन लोग सैन्य वर्दी पहने हुए आए और उन पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जो घोड़े पर सवार होकर पहलगाम के बैसरन मीडोज का आनंद ले रहे थे. लश्कर की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली.
यह भी पढ़ें- Jaat ने गदर-एक प्रेम कथा के रिकॉर्ड को तोड़ा, बनी दूसरी सनी देओल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर