Salman Khan: ‘अपने फार्महाउस पर बुलाया, सुबह से रात तक साथ रहे’, सलमान को लेकर साउथ एक्टर की बेटी का बड़ा बयान!

Salman Khan: 'दबंग 3' में विलेन का किरदार निभाने वाले साउथ सुपरस्टार की बेटी सान्वी सुदीप ने सलमान खान को लेकर एक इंटरव्यू में बड़ी बात की है. उन्होंने एक्टर संग फार्महाउस में बिताए 3 दिनों को अपनी जिंदगी का सबसे यादगार दिन कहा है.

By Sheetal Choubey | March 18, 2025 9:32 AM
an image

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने साल 2019 की फिल्म ‘दबंग 3’ में साउथ एक्टर किच्चा सुदीप के साथ काम किया था. इस फिल्म में किच्चा सुदीप ने विलेन का रोल निभाया था. दर्शकों ने एक्टर के काम की सराहना की थी. इस बीच साउथ सुपरस्टार की बेटी सान्वी सुदीप ने सलमान संग अपने रिश्ते पर एक बड़ा खुलासा किया है, जो इस वक्त सुर्खियों में बन गया है. सान्वी ने ‘दबंग 3’ की शूटिंग को याद करते हुए बताया कि सलमान खान को ज्यादातर लोग उन्हें गलत समझते हैं. साथ ही उन्होंने भाईजान के साथ फार्महाउस में बिताए 3 दिनों को अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे और यादगार दिन बताए. आइए बताते हैं फार्महाउस का पूरा किस्सा.

सलमान खान के लिए बनाया ब्रेसलेट

सान्वी सुदीप ने जिनल मोदी के यूट्यूब चैनल के लिए दिए इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘वो मेरी जिंदगी का सबसे यादगार समय था, जब पापा दबंग 3 की शूटिंग कर रहे थे. स्टारकिड ने बताया कि उन्होंने बचपन में सलमान खान के लिए एक ब्रेसलेट बनाया था जिसे एक्टर ने बिग बॉस के दौरान भी पहना था. तो जब दोबारा दबंग 3 के दौरान वो मिले तो उन्होंने उसे याद रखा था’. उन्होंने आगे कहा- उस शूट के बाद उनके पिता किच्चा सुदीप उन्हें सलमान खान के घर लेकर गए थे जो उनके लिए एक सरप्राइज था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire: बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

‘माता-पिता की भी परवाह नहीं की’

सान्वी सुदीप ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा- उस दिन वह मुझसे इतना प्रभावित हो गए. उन्होंने मुझे गाने के लिए कहा. तो मैंने उनके लिए गाया, और रात के 3 बजे उन्होंने अपने म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और कहा, ‘मैं इस लड़की को भेज रहा हूं. मैं चाहता हूं कि आप इसे रिकॉर्ड करें, इसकी आवाज रखें, अगर हमें किसी चीज के लिए इसकी ज़रूरत पड़े. अगले दिन मैं वहां गई. उसके बाद, उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस पर वापस बुलाया. उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि मेरे माता-पिता आसपास हैं या नहीं. सुबह से रात तक, मैं उनके साथ रहती थी. उन्होंने मुझे जाने ही नहीं दिया.’

किच्चा सुदीप की बेटी ने यह भी बताया कि सलमान खान को अधिकतर लोग गलत समझते हैं. वह सुपरस्टार के साथ अपना अनुभव साझा करते हुए कहती हैं कि सलमान खान के फार्महाउस में गुजारे गए 3 दिन उनकी जिंदगी के सबसे अच्छे और यादगार दिन हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version