सलमान खान का ‘सामी सामी’ गाने पर डांस देखा आपने? रश्मिका मंदाना के साथ एक्टर जमकर थिरके, VIDEO
सलमान खान और रश्मिका मंदाना फिल्म पुष्पा के सामी-सामी सॉन्ग पर डांस करते दिखे. इस वीडियो पर फैंस अपना दिल हार जा रहे है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है. आपने ये वायरल वीडियो देखा.
By Divya Keshri | September 29, 2022 8:05 AM
Salman Khan- Rashmika Mandanna video: सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ एक बार फिर से जबरदस्त अंदाज में टीवी पर शुरू होने वाला है. सलमान शो को होस्ट करेंगे और इस बार का थीम सर्कस होगा. इस बीच दबंग खान का एक डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वो साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ सामी सामी गाने पर थिरकते दिखे.
सलमान खान और रश्मिका मंदाना का वीडियो
सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत किया. इस दौरान स्टेज पर सलमान एक्ट्रेस के साथ फिल्म पुष्पा के सामी सामी सॉन्ग पर स्टेप करते दिखे. एक्टर रश्मिका के बताये गए स्टेप को कॉपी करते दिखे. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है. वीडियो तेजी से यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
यूजर्स कर रहे कमेंट
वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पुष्पा आएगा. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी कब बनेगी. हाल ही में एक्ट्रेस DID सुपर मॉम्स में अपनी मूवी ‘गुडबाय’ के प्रमोशन के लिए आई थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने गोविंदा और शो के जज रेमो डिसूजा के साथ गाने सामी-सामी पर जमकर डांस किया.
फिल्म ‘गुडबाय’ में रश्मिका मंदाना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है. फिल्म 7 अक्टूबर, 2022 को रिलीज होगी. ये एक पारिवारिक फिल्म है और ये विकास बहल निर्देशित है. इसके अलावा रश्मिका एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म मिशन मजनू में काम कर रही है.
बिग बॉस 16
सलमान खान के बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक, गौतम विग, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर कंफर्म कंटेस्टेंट है. शो 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इस बार वीकेंड का वार शुक्रवार और शनिवार को होगा. शो का थीम सर्कस रहेगा और इस बार बिग बॉस भी खेलेंगे. अब्दु ने शो में एंट्री लेते हुए कहा था, मुझे बिग बॉस के घर में जाना पसंद है … मैं आपसे प्यार करता हूं, हर कोई, प्लीज मेरा सपोर्ट करें (मैं हूं) छोटा भाईजान, प्लीज मुझे वोट दें! कृपया मेरे साथ मत लड़ो.