Salman Khan ने पहली बार जेल में बिताए गए समय पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वहां मैं खूब सोया क्योंकि…

सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में कई सारी बातें की. एक्टर ने उस बारे में भी बताया जब वह जेल में थे. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

By Divya Keshri | February 9, 2025 10:20 AM
an image

सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट डंब बिरयानी में अपनी लाइफ से जुड़े किस्से के बारे में बताया. उन्होंने वह दिनों के बारे में बताया जब वह जेल में थे. उस वक्त सलमान जेल में क्या करते थे, इस बारे में उन्होंने बात की. साथ ही दबंग खान ने लाइफ में कड़ी मेहनत और अनुशासन की अहमियत को लेकर भी बात की. चलिए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

सलमान खान ने बताया- जेल में मैं खूब सोया…

सलमान खान ने लोगों को कड़ी मेहनत करने के लिए मोटिवेट किया. उन्होंने कहा, चाहे आप कितने भी थके हुए क्यों न हों. मुझे नींद नहीं आती. सोओ मत. कुछ करो और फिर उसके बाद आपको खुद नींद आ जाएगी. मैं सिर्फ डेढ़ या दो घंटे सोता हूं और किसी दिन महीने में एक बार सात घंटे के लिए सोता हूं. किसी दिन शॉट के बीच मुझे 5 मिनट का ब्रेक मिलता है, तो मैं कुर्सी पर सो जाता हूं. जिस जगह मैं कुछ नहीं कर पाता, जैसे जेल में मैं खूब सोया था. वहां मैं कुछ नहीं कर सकता था. जब बात आपके फैमिली और परिवार की है, तो आपको लगातार प्रयास करते रहना होगा. आपको बस अपने दोस्तों, परिवार और काम के लिए मौजूद रहना होगा.

सिकंदर के अलावा किस फिल्म में नजर आएंगे सलमान खान

सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार एआर मुरुगादॉस की आगामी फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. मूवी 2025 में ईद पर रिलीज होगी. फिल्म का टीजर एक्टर के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, जिसमें उनका अंदाज काफी जबरदस्त दिखा था. मूवी में साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी है. काजल एक्ट्रेस भी फिल्म में अहम रोल प्ले करती दिखेंगी. इसके अलावा एक्टर के पास फिल्म किक 2 भी है.

यह भी पढ़ें- भतीजे अरहान खान के पॉडकास्ट में सलमान खान ने खोले रोज, कहा- तुम मुझसे नफरत करोगे क्योंकि…

यह भी पढ़ें– Sikandar: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 1000-2000 नहीं, बल्कि इतने स्क्रीन पर होगी रिलीज, ईद पर होगा बड़ा धमाका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version