Saiyaara की एडवांस बुकिंग में हुई बल्ले-बल्ले, तो सलमान खान ने कर डाला यह काम, बोले- उनके माता-पिता…

Saiyaara: सलमान खान ने 'सैयारा' फिल्म की एडवांस बुकिंग पर रिएक्शन साझा किया है. उन्होंने नए कलाकार अहान पांडे और अनीत पड्डा को भविष्य का सितारा बताया है.

By Sheetal Choubey | July 17, 2025 5:42 PM
an image

Saiyaara Advance Booking: अहान पांडे और अनीत पड्डा अपनी रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ‘सैयारा’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी मोहित सूरी की निर्देशित यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में इन दिनों इसका टाइटल ट्रैक और एडवांस बुकिंग चर्चा में है.

फिल्म जहां एडवांस बुकिंग में करोड़ों छाप रही है. वो इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने आंकड़ों देखते हुए एक पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

सलमान खान ने एडवांस बुकिंग पर जताई खुशी

सलमान खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘सैयारा’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “देखकर अच्छा लग रहा है कि दो डेब्यू कलाकारों को इंडस्ट्री और देश से इतना प्यार मिल रहा है. मैं उनके और उनके माता-पिता के लिए बहुत खुश हूं, जिन्हें मैं बचपन से जानता हूं.”

सलमान ने अपने इस पोस्ट में फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी, यशराज फिल्म्स के CEO अक्षय विधानी, अहान पांडे और अनीत पड्डा को भी टैग किया.

एडवांस बुकिंग में छाया ‘सैयारा’

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘सैयारा’ की अब तक 1 लाख 38 हजार से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं, जो दो नए चेहरों की फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. यह फिल्म एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा है और इसका टाइटल सॉन्ग ‘सैयारा’ पहले से ही लोगों के बीच पॉपुलर हो चुका है.

‘आशिकी 3’ की अधूरी कहानी बनी ‘सैयारा’

डायरेक्टर मोहित सूरी ने एक इंटरव्यू में बताया कि यह वही कहानी है, जिसे उन्होंने पहले ‘आशिकी 3’ के लिए लिखा था, लेकिन जब वह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया, तो उन्होंने इसे ‘सैयारा’ के रूप में पेश किया. फिल्म में इमोशन्स, लव और म्यूजिक का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Saiyaara Box Office: ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई करेगी अहान पांडे की फिल्म, इन 2 फिल्मों के टूट सकते हैं रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version