Salman Khan On Sikandar: नेटफ्लिक्स ने लंबे इंतजार के बाद अपने हिंदी वैरायटी शो, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के आने वाले पहले एपिसोड का नया प्रोमो शेयर किया. सुपरस्टार सलमान खान पहले गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. यहां उन्होंने अपनी ही फिल्म सिकंदर के फ्लॉप होने का मजाक उड़ाया. साथ ही आमिर खान की शादी को लेकर भी कमेंट किया. दरअसल शो के एक क्लिप में सलमान स्टेज पर बॉलीवुड सितारों की नकल करने वाले कुछ लोगों से मिलते हैं. इनमें से एक शाहरुख खान तो दूसरा अजय देवगन की नकल कर रहा था. वहीं तीसरे ने सलमान खान की हिट फिल्म तेरे नाम के राधे भैया लुक लिया हुआ था. सलमान ने डुप्लीकेट भाईजान से पूछा, “काम धंधा अच्छा चल रहा है? सिकंदर से कोई फर्क तो नहीं पड़ा?” नकली आदमी ने अपना सिर हिलाया और बड़ी मुस्कान दी. सिकंदर सलमान की हालिया रिलीज थी. यह 121 करोड़ रुपये कमाकर बॉलीवुड में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. लेकिन यह सलमान खान की किसी भी एक्शन फिल्म से की गई उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. सिकंदर 30 मार्च ईद पर रिलीज हुई थी. इसमें रश्मिका मंदाना भी थीं और इसका निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया था. इसमें काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, जतिन सरना, संजय कपूर, प्रतीक स्मिता पाटिल और किशोर भी थे.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: ऑफएयर होने से पहले शो में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानकर लगेगा झटका
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर