Chhaava की सफलता पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना ने शानदार…

Chhaava: ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ को रिलीज हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है और अभी भी मूवी सिनेमाघरों में चल रही है. विक्की कौशल स्टारर फिल्म सुपरहिट है और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. अब फिल्म की सफलता पर सिकंदर एक्टर सलमान खान ने बात की.

By Divya Keshri | April 3, 2025 12:51 PM
an image

Chhaava: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस ऐतिहासिक ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में चली आ रही है. अबतक मूवी ने 595.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह, दिव्या दत्ता ने अहम किरदार निभाया हैं. लक्ष्मण उटेकर की फिल्म इस साल की सफल फिल्मों में से एक है. इस बीच सिकंदर एक्टर सलमान खान ने फिल्म की तारीफ की.

छावा की सफलता पर सलमान खान ने किया रिएक्ट

सलमान खान ने विक्की कौशल की ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा का रिव्यू किया और इसकी तारीफ की. एनडीटीवी से बातचीत में सलमान ने कहा, छावा बहुत अच्छी पिक्चर थी. मुझे लगता है कि विक्की ने बहुत अच्छा काम किया है और रश्मिका ने भी छावा में शानदार काम किया है. छावा की कहानी छत्रपति संभाजी महाराज की है और विक्की कौशल संभाजी के किरदार में नजर आए है. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि फिल्म इसी महीने ओटीटी पर रिलीज हो सकती है. हालांकि रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है.

जाट से होगी सिकंदर की टक्कर

दो साल के ब्रेक के बाद ईद पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. रिलीज से पहले फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा हाइप थी, लेकिन मूवी उम्मीद से कम बॉक्स ऑफिस पर चली. सिकंदर ने चार दिन में 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमाए. हालांकि वर्ड ऑफ माउथ का फिल्म को फायदा मिल सकता है. आने वाले दिनों में फिल्म की टक्कर सनी देओल की जाट से होगी. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी, जिसमें रणदीप हुड्डा विलेन के किरदार में दिखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जाट ओपनिंग डे पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.

यह भी पढ़ें-  Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version